Dharma Productions : वैक्सीन मैन अदार पूनावाला अब बनाएंगे फिल्में,खरीदी करण जौहर की कंपनी में 50% हिस्सेदारी

Edited By Smita Sharma, Updated: 21 Oct, 2024 03:23 PM

karan johar dharma productions sells 50 stake to adar poonawalla

बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक करण जौहर  ने अपनी कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस में आधी हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया। वहीं इसकी डील भी हो गई है जो 1,000 करोड़ की है। भारतीय एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की ये डील अब तक की बड़े सौदों में शामिल होगी। बाॅक्स...


मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक करण जौहर  ने अपनी कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस में आधी हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया। वहीं इसकी डील भी हो गई है जो 1,000 करोड़ की है। भारतीय एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की ये डील अब तक की बड़े सौदों में शामिल होगी। बाॅक्स ऑफिस पर ब्लाॅकबस्टर हिट देने वाले करण जौहर ने ये सौदा दिग्गज भारतीय बिजनेसमैन अदार पूनावाला के साथ किया है।अदार पूनावालासीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ और अरबपति हैं।

PunjabKesari

 

रिपोर्ट के मुताबिक अदार पूनावाला की सेरेन प्रोडक्शंस करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस और धर्मेटिक एंटरटेनमेंट में 1,000 करोड़ में 50 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करेगी। इस सौदे में फिल्म एंड टेलिविजन प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस की वैल्यूएशन करीब 2000 करोड़ आंकी गई है। डील पूरी होने के बाद प्रोडक्शन कंपनी में बाकी की आधी हिस्सेदारी धर्मा प्रोडक्शंस के पास ही रहेगी और करण जौहर इसमें एग्जिक्यूटिव चेयरमैन बने रहेंगे।

PunjabKesari

कई ग्रुप्स से चल रही थी बात 


Karan Johar का धर्मा प्रोडक्शंस बीते कुछ समय से अच्छे निवेश की तलाश में था और संजीव गोयनका के नेतृत्व वाले सारेगामा (Saregama) और रिलायंस इंडस्ट्रीज के जियो सिनेमा (Jio Cinema) समेत कई बड़े ग्रुप्स के साथ बातचीत के दौर में था। इस बीच बड़ी खबर ये आई कि वैक्सीन निर्माता सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) ने धर्मा प्रोडक्शंस में ये हिस्सेदारी खरीदने पर रजामंदी दे दी है।

PunjabKesari

फाइनेंशियल सर्विस, रियल एस्टेट से लेकर हॉस्पिटैलिटी जैसे सेक्टर्स में भी Adar Poonawalla ने कारोबार का विस्तार किया है। इस डील पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए अदार पूनावाला ने कहा- 'मुझे अपने मित्र करण जौहर और देश के सबसे प्रतिष्ठित प्रोडक्शन हाउस में से एक धर्मा प्रोडक्शंस के साथ साझेदारी करने का अवसर पाकर बेहद खुशी हो रही है। हम इस साझेदारी के माध्यम से धर्मा को और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाने की उम्मीद करते हैं।'

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!