'मैं तुम्हारी मां के साथ S*X करना...कान्ये वेस्ट ने एक्स पत्नी बियांका सेंसरी को भेजे ऐसे मैसेज.EX अस्टिटेंट का दावा

Edited By Smita Sharma, Updated: 14 Oct, 2024 03:09 PM

kanye west wanted a physical relationship with bianca censori s mom

किम कर्दाशियन के एक्स पति और अमेरिकी रैपर कान्‍ये वेस्‍ट लगातार नए आरोपों का सामना कर रहे हैं। उनकी एक पूर्व सहायक ने उन पर मुकदमा दायर किया है जिसमें रेप से लेकर कई सनसनीखेज दावे किए गए हैं। लॉरेन पिसियोटा नाम की इस एक्‍स-असिस्‍टेंट का अरोप है कि...


लंदन: किम कर्दाशियन के एक्स पति और अमेरिकी रैपर कान्‍ये वेस्‍ट लगातार नए आरोपों का सामना कर रहे हैं। उनकी एक पूर्व सहायक ने उन पर मुकदमा दायर किया है जिसमें रेप से लेकर कई सनसनीखेज दावे किए गए हैं। लॉरेन पिसियोटा नाम की इस एक्‍स-असिस्‍टेंट का अरोप है कि सीन 'डिडी' कॉम्‍ब्‍स संग एक स्‍टूडियो सेशन के दौरान उनका रेप हुआ। पिसिकोटा का कहना है कि कान्‍ये वेस्‍ट ने उनकी ड्रिंक में ड्रग्‍स मिलाया और फिर उनके साथ नशे की हालत में रेप किया। यही नहीं महिला ने यह भी दावा किया है कि कान्‍ये अपनी एक्‍स-वाइफ बियांका सेंसरी की मां यानी अपनी सास के साथ सेक्‍स-संबंध बनाना चाहते थे।

PunjabKesari

 

लॉरेन पिसियोटा साल 2021 से 2022 तक कान्‍ये वेस्ट की असिस्‍टेंट थीं। फेमस मैगजीन ने पिसिकोटा की ओर से दायर मुकदमे की याचिका के हवाले से खुलासे किए हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि पिसियोटा ने अपनी शिकायत में दावा किया है कि कान्‍ये वेस्ट जिन लोगों के साथ संबंध रखते थे, वह उनकी माताओं के साथ सोना चाहते थे, सेक्‍स करना चाहते थे।

 याचिका में उन्‍होंने आरोप लगाए हैं कि कान्ये वेस्‍ट ने कैलिफोर्निया में सीन 'डिडी' कॉम्ब्स के साथ एक स्टूडियो सेशन के दौरान उनकी ड्र‍िंक में एक 'दवा' मिला दी और फिर उनके साथ मारपीट की। उसने दावा किया कि रैपर ने ही उनके लिए वह ड्रिंक मंगवाई थी जिसे पीने के कुछ समय बाद वह होश में नहीं थीं।

पिसियोटा ने कहा- 'कुछ ही समय बाद मुझे अजीब महसूस होने लगा। मैं अपने शरीर और बोलने पर नियंत्रण खोने लगी। जब मैं जगी तो मुझे कुछ याद नहीं आ रहा था लेकिन मैं बहुत शर्मिंदगी महसूस कर रही थी। उसने मेरे साथ रेप किया था।'

PunjabKesari

 

कान्‍ये वेस्‍ट की पूर्व पत्‍नी बियांका सेंसरी की मां का नाम अलेक्जेंड्रा सेंसरी है। पिसियोटा का दावा है कि 2022 में बियांका से शादी से पहले उनकी मां अलेक्‍जेंड्रा रैपर कान्ये वेस्‍ट की 'ऑन-कॉल सेक्स पार्टी' का हिस्‍सा थीं। इतना ही नहीं एक्स अस्टेंट ने  28 सितंबर, 2022 को एक कथित मैसेज का भी जिक्र किया जो कान्‍ये ने अपनी बीवी बियांका को भेजा था। इसमें लिखा था- 'मैं तुम्हारी मां के साथ सेक्‍स करना चाहता हूं। उसके ऑस्‍ट्रेलिया जाने से पहले। मैं चाहता हूं कि तुम मुझे और अपनी मां को यह सब करते हुए देखो।'

 

PunjabKesari

कान्‍ये वेस्‍ट ने 2014 में किम कर्दाश‍ियन से शादी की थी। इसके बाद 2022 में उनका तलाक हो गया। उसी साल कान्‍ये से बियांका सेंसरी से शादी की। दो दिन पहले ही कान्‍ये वेस्‍ट पर अपनी दोनों पूर्व पत्‍नियों की जासूसी करवाने के भी आरोप लगे हैं।


 

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Kolkata Knight Riders

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!