महाराष्ट्र में फिर से लॉकडाउन के फैसले पर कंगना ने सरकार पर कसा तंज, बोलीं 'चंगु मंगू गैंग संकट से लड़ रहा है या नहीं'

Edited By suman prajapati, Updated: 13 Apr, 2021 11:13 AM

kangana took a dig at maharashtra government for lockdown again

एक्ट्रेस कंगना रनौन आए दिन खबरों में रहती हैं। हाल ही में एक बार फिर से वह अपने ट्वीट को लेकर चर्चा में आ गई हैं। इस बार कंगना ने महाराष्ट्र में लॉकडाउन लगने के फैसले पर सरकार को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। दरअसल, बीते सोमवार महाराष्ट्र सरकार के...

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस कंगना रनौन आए दिन खबरों में रहती हैं। हाल ही में एक बार फिर से वह अपने ट्वीट को लेकर चर्चा में आ गई हैं। इस बार कंगना ने महाराष्ट्र में लॉकडाउन लगने के फैसले पर सरकार को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

PunjabKesari


दरअसल, बीते सोमवार महाराष्ट्र सरकार के अधिकारियों ने कहा कि राज्य एक बार फिर से लॉकडाउन के करीब आ गया है। अधिकारियों के इस बयान पर कंगना रनोट ने महाराष्ट्र सरकार पर कटाक्ष किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'क्या कोई मुझे बता सकता है कि क्या महाराष्ट्र में लॉकडाउन है? सेमी लॉकडाउन? या नकली लॉकडाउन? यहां क्या हो रहा है? कोई भी निर्णायक निर्णय लेना चाहता है। चंगु मंगू गैंग अस्तित्व के संकट से लड़ रहा है या नहीं, जबकि हर पल तलवार की तरह लटक रहा है।'

 इससे पर एक ट्वीट में कंगना ने लिखा था- 'इस मीटिंग के ठीक बाद, उन्होंने पूरे महीने के लिए सिनेमाघर बंद कर दिये। शर्म की बात है। दुनिया के बेस्ट सीएम वायरस के प्रसार की चेन तोड़ने के लिए एक हफ्ते का पूर्ण लॉकडाउन क्यों नहीं करते? इस आंशिक लॉकडाउन से वायरस नहीं रुकने वाला, सिर्फ बिजनेस बंद होगा।'

कंगना के ये दोनों ट्वीट खूब वायरल हो रही हैं और फैंस कमेंट कर इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
बता दें कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म थलाइवी भी इसी महीने 23 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना के चलते इसे पोस्टपोन कर दिया गया है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!