Edited By suman prajapati, Updated: 28 Aug, 2024 05:16 PM
बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद आए दिन किसी न किसी वजह को लेकर चर्चा में बनी ही रहती हैं। अब हाल ही में पंगा गर्ल लेकर खबर सामने आ रही है कि उन्होने मुंबई के पॉश इलाके में करोड़ों की जमीन खरीदी है, जहां पर वो अपना ऑफिस बनाने जा रही हैं।
मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद आए दिन किसी न किसी वजह को लेकर चर्चा में बनी ही रहती हैं। अब हाल ही में पंगा गर्ल लेकर खबर सामने आ रही है कि उन्होने मुंबई के पॉश इलाके में करोड़ों की जमीन खरीदी है, जहां पर वो अपना ऑफिस बनाने जा रही हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंगना रनौत ने मुंबई अंधेरी में करीब 1.56 करोड़ की जमीन खरीदी है। उन्होंने यह डील 23 अगस्त को की और इसके लिए 9,37,500 रुपये स्टाम्प ड्यूटी भी चुकाई है।
बता दें, इससे पहले खबरें आई थीं कि कंगना रनौत अपना बांद्रा के पाली हिल वाला घर बेचने जा रही हैं। इस घर में ही उनके प्रोडक्शन हाउस- मणिकर्णिका फिल्म्स का ऑफिस भी है। बताया गया था कि एक्ट्रेस अपना यह घर 40 करोड़ रुपए में बेच रही हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना जल्द ही फिल्म इमरजेंसी में नजर आएंगी। हाल ही में उन्होंने इस फिल्म का ट्रेलर जारी किया है, जिसे लेकर लगातार सिख समुदाय के लोग विवाद कर रहे हैं और फिल्म को बैन करने की मांग कर रहे हैं। कंगना की यह फिल्म 6 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।