कंगना ने दी पेड़ लगाने की सलाह, यूजर्स ने किया ट्रोल बोले- खुद प्राइवेट जेट में सफर करती है और पर्यावरण बचाने की बात करती है

Edited By Parminder Kaur, Updated: 03 May, 2021 09:24 PM

kangana ranaut advised to plant trees users troll

एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी-जाती है। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव है। एक्ट्रेस राजनीतिक, धार्मिक और समाजिक मुद्दों पर अपनी राय रखती रहती है। कोरोना के कारण ऑक्सीजन की कमी होने के कारण एक्ट्रेस ने ट्वीट कर लोगों को...

मुंबई. एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी-जाती है। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव है। एक्ट्रेस राजनीतिक, धार्मिक और समाजिक मुद्दों पर अपनी राय रखती रहती है। कोरोना के कारण ऑक्सीजन की कमी होने के कारण एक्ट्रेस ने ट्वीट कर लोगों को ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने के लिए कहा है। कंगना के इस ट्वीट पर यूजर्स ने एक्ट्रेस को ट्रोल किया है।

PunjabKesari
कंगना ने ट्वीट कर लिखा- 'हर को ज्यादा से ज्यादा ऑक्सीजन प्लांट बना रहा है, टनों-टन ऑक्सीजन सिलेंडर बनाए जा रहे हैं। जिस ऑक्सीजन को हम वातावरण से खींच रहे हैं उसकी भरपाई कैसे कर रहे हैं? ऐसा लगता है कि हमने अपनी गलतियों और आपतादाओं से कुछ नहीं सीखा है।'

PunjabKesari
कंगना ने अगले ट्वीट में लिखा- 'लोगों के लिए ज्यादा से ज्यादा ऑक्सीजन उपलब्ध कराए जाने की घोषणा के साथ ही सरकार को नेचर रिलीफ के लिए भी घोषणा करनी चाहिए। जो लोग भी इस ऑक्सीजन का इस्तेमाल कर रहे हैं उन्हें एयर क्वॉलिटी में सुधार करने का भी संकल्प लेना जाहिए। आखिर हम कब तक कीड़े बने रहेंगे कि केवल प्रकृति से लेते रहेंगे और वापस कभी नहीं लौटाएंगे।'

PunjabKesari
इससे अगले ट्वीट में कंगना ने लिखा- 'याद रखें अगर धरती से कोई भी जिंदगी गायब होती है, चाहे वह जीवाणु या कीड़े ही क्यों न हों, इससे मिट्टी की उपजाऊ शक्ति और धरती मां के स्वास्थ्य पर असर पड़ेगा। लेकिन अगर इंसान धरती से गायब हो गए तो वह और बेहतर होती जाएगी। इसलिए अगर आप धरती से प्यार नहीं करते तो आपकी जरूरत नहीं है।' कंगना के ये तीनों ट्वीट्स खूब वायरल हो रहे हैं। कंगना के इन ट्वीट्स पर यूजर्स एक्ट्रेस को खूब ट्रोल कर रहे हैं।

PunjabKesari

एक यूजर ने लिखा- आज मैडम पर्यावरण वैज्ञानिक बनी है।

PunjabKesari

एक यूजर ने लिखा- खुद प्राइवेट जेट में सफर करती है और पर्यावरण बचाने की बात करती है। जब लोगों को सांस लेने के लाले पड़ गए हैं।

PunjabKesari

एक अन्य ने लिखा-अरे पुत्री रहने दो ज्यादा जोर मत डालो खोपड़ी पर, गर्मी का मौसम है भूसे में आग लग जाएगी।

PunjabKesari
काम की बात करें तो एक्ट्रेस बहुत जल्द फिल्म थलाइवी में नजर आने वाली है। इसके अलावा एक्ट्रेस फिल्म धाकड़ और तेजस में भी नजर आएंगी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!