Video: दुर्गा पूजा पंडाल में पैपराजी पर बरसी Kajol, बोलीं- 'हट जाइये यहां से..

Edited By suman prajapati, Updated: 10 Oct, 2024 04:02 PM

kajol lashed out at the paparazzi at durga puja pandal video

देश में इन दिनों दुर्गा पूजा की खूब धूम देखने को मिल रही है। बॉलीवुड में भी हर साल धूमधाम से दुर्गा पूजा मनाई जाती है और इस बार भी बॉलीवुड सेलेब्स पूरे भक्ति भाव से मां को खुश करते दिखे। इसी बीच बीते दिन काजोल को दुर्गा पूजा पंडाल में स्पॉट किया...

बॉलीवुड तड़का टीम.  देश में इन दिनों दुर्गा पूजा की खूब धूम देखने को मिल रही है। बॉलीवुड में भी हर साल धूमधाम से दुर्गा पूजा मनाई जाती है और इस बार भी बॉलीवुड सेलेब्स पूरे भक्ति भाव से मां को खुश करते दिखे। इसी बीच बीते दिन काजोल को दुर्गा पूजा पंडाल में स्पॉट किया गया, जहां वो बेहद खूबसूरत दिखीं। लेकिन इस दौरान काजोल पैपराजी पर बरसती भी नजर आईं। एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

 


पैपराजी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर काजोल का वीडियो शेयर किया गया है। इस दौरान एक्ट्रेस येलो और रेड कलर की प्रिंटेड साड़ी पहने बेहद खूबसूरत दिख रही हैं।  वीडियो में काजोल पैपराजी से कह रही हैं, 'कुछ लोग आपके पीछे खड़े हैं अंजलि देने के लिए। प्लीज साइड हो जाइये, आप लोग हट जाइये यहां से। अंजलि देने के लिए लोगों को आने दीजिए।' वीडियो में काजोल भड़की हुई नजर आ रही हैं।


यूजर्स काजोल के इस वीडियो पर लोग खूब रिएक्ट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।


वीडियो के सामने आने के बाद लोग काजोल को खूब ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'धीरे धीरे ये भी जया बच्चन का अवतार ले रही है।' तो वहीं  दूसरे ने लिखा, 'ये भी जया बच्चन से कम नहीं है।' अन्य लिखा, 'जया बच्चन की बहू यही होनी चाहिए थी.' एक और यूजर ने काजोल को खरी-खोटी सुनाते हुए लिखा, 'ये तो जया बच्चन 2' है।

काम की बात करें तो काजोल को आखिरी बार 'लस्ट स्टोरीज 2' फिल्म में नजर आई थीं। इस फिल्म में काजोल के साथ तमन्ना भाटिया, मृणाल ठाकुर, विजय वर्मा समेत कई फेमस स्टार्स नजर आए थे।


 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!