इसकी शूटिंग आतंकी घटना से बहुत पहले पूरी हो चुकी थी..'सरदार जी 3' को लेकर विवादों में घिरे दिलजीत के सपोर्ट में आए कबीर खान

Edited By suman prajapati, Updated: 16 Jul, 2025 11:28 AM

kabir khan came in support of diljit dosanjh sardaar ji 3 controversy

दिलजीत दोसांझ और पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की फिल्म 'सरदार जी 3' जहां एक ओर दुनियाभर में शानदार कारोबार कर रही है, वहीं दूसरी ओर भारत में इसे लेकर लगातार विवाद जारी है और इसका मुख्य कारण फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की मौजूदगी है।...

मुंबई. दिलजीत दोसांझ और पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की फिल्म 'सरदार जी 3' जहां एक ओर दुनियाभर में शानदार कारोबार कर रही है, वहीं दूसरी ओर भारत में इसे लेकर लगातार विवाद जारी है और इसका मुख्य कारण फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की मौजूदगी है। दिलजीत दोसांझ की पाक एक्ट्रेस संग काम करने को लेकर कड़ी आलोचना हो रही है। इन सबके बीच हाल ही में निर्देशक और निर्माता कबीर खान ने एक मीडिया इंटरव्यू में इस विवाद पर खुलकर अपनी बात रखी और दिलजीत दोसांझ के समर्थन में अपनी बात कही।

  PunjabKesari


कबीर खान ने दी सफाई
इस मामले में निर्देशक और निर्माता कबीर खान ने कहा कि फिल्म की शूटिंग और पूरी कास्टिंग प्रक्रिया आतंकी घटना से बहुत पहले पूरी हो चुकी थी। "जब तक परिस्थितियां बदलीं, तब तक फिल्म बनकर तैयार हो चुकी थी। अब इस पर गुस्सा निकालना और बैन की मांग करना न तो तार्किक है और न ही रचनात्मक।"  


उन्होंने यह भी कहा कि वे व्यक्तिगत रूप से सेंसरशिप और फिल्मों पर बैन लगाने के पक्ष में नहीं हैं। कला को सीमाओं से परे रखने की बात करते हुए कबीर ने यह भी जोड़ा कि सिनेमा का मकसद नफरत फैलाना नहीं होता। अक्सर फिल्में राजनीति का शिकार बन जाती हैं, जिससे अच्छा सिनेमा दर्शकों तक नहीं पहुंच पाता।

विदेशों में रिकॉर्ड तोड़ कमाई
भले ही भारत में फिल्म को लेकर विवाद चल रहे हैं, लेकिन अंतरराष्ट्रीय बाजार में 'सरदार जी 3' ने बम्पर ओपनिंग ली है। खासकर कनाडा, यूके और ऑस्ट्रेलिया जैसे पंजाबी डायस्पोरा वाले देशों में इस फिल्म ने शानदार प्रदर्शन किया है।
27 जून 2025 को रिलीज़ हुई यह फिल्म अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पंजाबी फिल्म बन चुकी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!