Edited By suman prajapati, Updated: 28 Aug, 2025 05:44 PM

बॉलीवुड एक्टर आर. माधवन इन दिनों लेह-लद्दाख में फंसे हुए हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर कर बताया कि वहां लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी के चलते हवाई सेवाएं बाधित हो चुकी हैं, जिस वजह से वे घर लौट नहीं पा रहे हैं। इस स्थिति...
मुंबई. बॉलीवुड एक्टर आर. माधवन इन दिनों लेह-लद्दाख में फंसे हुए हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर कर बताया कि वहां लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी के चलते हवाई सेवाएं बाधित हो चुकी हैं, जिस वजह से वे घर लौट नहीं पा रहे हैं। इस स्थिति में माधवन को 2008 में शूट हुई उनकी सुपरहिट फिल्म ‘3 इडियट्स’ के दिन याद आ गए।
इंस्टाग्राम वीडियो में बताया हाल
आर माधवन ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो अपने कमरे की खिड़की से बाहर की ठंडी, बर्फीली वादियों का नज़ारा दिखा रहे हैं। उन्होंने वीडियो में कहा: “अगस्त का अंत हो चुका है, और लद्दाख की पहाड़ियों पर बर्फबारी शुरू हो गई है। मैं यहां फंसा हुआ हूं क्योंकि पिछले चार दिनों से भारी बारिश हो रही है और एयरपोर्ट्स बंद पड़े हैं। हर बार जब मैं शूटिंग के लिए लद्दाख आता हूं, कुछ न कुछ ऐसा हो ही जाता है।”

'3 इडियट्स' की शूटिंग के अनुभव फिर हुए ताजा
आर. माधवन ने आगे बताया कि उन्हें यह माहौल देखकर साल 2008 में हुई फिल्म ‘3 इडियट्स’ की शूटिंग के अनुभव याद आ गए, जब वे पैंगोंग झील पर फिल्म की टीम के साथ शूटिंग कर रहे थे। उस समय भी अगस्त में अचानक बर्फबारी हो गई थी और शूट रोकना पड़ा था।
उन्होंने कहा- “तब भी बर्फबारी ने हमें रोक दिया था और अब फिर वही हुआ है। फिर भी, इस जगह की खूबसूरती अद्भुत है।”
वर्कफ्रंट पर आर माधवन
आर. माधवन को हाल ही में विवेक सोनी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘आप जैसा कोई’ में देखा गया था, जिसमें फातिमा सना शेख उनके साथ लीड रोल में थीं। फिल्म को ऑडियंस से अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। अब माधवन जल्द ही अपनी अगली फिल्म ‘धुरंधर’ में नजर आएंगे, जो 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में उनके साथ रणवीर सिंह और संजय दत्त जैसे दिग्गज कलाकार दिखाई देंगे।