Edited By Smita Sharma, Updated: 09 Oct, 2024 02:03 PM
साउथ सुपरस्टार Jr NTR और एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की फिल्म 'देवरा' हाल ही में रिलीज हुई है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर दमदार कमाई भी की थी। इसके साथ ही समीक्षकों की मिलीजुली प्रतिक्रिया भी मिली। वहीं अब दर्शकों के सिर से 'देवरा' का क्रेज उतरता नजर आ रहा...
मुंबई: साउथ सुपरस्टार Jr NTR और एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की फिल्म 'देवरा' हाल ही में रिलीज हुई है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर दमदार कमाई भी की थी। इसके साथ ही समीक्षकों की मिलीजुली प्रतिक्रिया भी मिली। वहीं अब दर्शकों के सिर से 'देवरा' का क्रेज उतरता नजर आ रहा है। फिल्म अब तक दुनिया भर में 466 करोड़ रुपये की शानदार कमाई कर चुकी है।अब हाल ही में जूनियर एनटीआर ने अपनी फिल्म 'देवरा' के बॉक्स ऑफिस पर खराब प्रदर्शन का कारण बताया है। उन्होंने फिल्म की असफलता का ठीकरा दर्शकों पर फोड़ा है।
एक साक्षात्कार के दौरान एक्टर ने फिल्म के खराब प्रदर्शन को लेकर सफाई देते हुए कहा-'हम एक दर्शक के रूप में इन दिनों बहुत नकारात्मक हो गए हैं। हम अब एक अच्छे तरीके से फिल्म का आनंद नहीं ले पा रहे हैं। जब मैं अपने बेटों को देखता हूं तो उन्हें इसकी परवाह नहीं होती कि वे कौन सा एक्टर या कौन सी फिल्म देख रहे हैं। वे सिर्फ फिल्मों का आनंद लेते हैं।'
अभिनेता ने आगे कहा-'मुझे हैरत है कि हम अब बच्चों की तरह क्यों नहीं हो पा रहे? आज हम हर फिल्म का विश्लेषण करने के लिए उसे देख रहे हैं। हम सभी फिल्मों के बारे में लगातार निर्णय, विश्लेषण और ज्यादा सोच-विचार कर रहे हैं। शायद सिनेमा के संपर्क ने हमें ऐसा बना दिया है।'
फिल्म की बात करें तो निर्देशक कोरटाला शिवा की देवारा: पार्ट 1 जूनियर एनटीआर, सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म के जरिए ब्लॉकबस्टर आरआरआर के दो साल बाद जूनियर एनटीआर ने सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की है।