एयरपोर्ट पर स्पाॅट हुईं जूलिया फॉक्स, ट्रैक सूट में माॅडल का दिखा कूल लुक
Edited By Smita Sharma, Updated: 29 Mar, 2024 03:15 PM

हॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल जूलिया फॉक्स को उनके रिस्की और डेरिंग आउटफिट्स के लिए जाना जाता है। लो-राइज जींस हो या कोई क्लासिक लेदर आउटफिट एक्ट्रेस हर ड्रेस को अपने ही स्टाइल में कैरी करती हैं।
लंदन : हॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल जूलिया फॉक्स को उनके रिस्की और डेरिंग आउटफिट्स के लिए जाना जाता है। लो-राइज जींस हो या कोई क्लासिक लेदर आउटफिट एक्ट्रेस हर ड्रेस को अपने ही स्टाइल में कैरी करती हैं।
हाल ही में जूलिया फाॅक्स की एयरपोर्ट से कुछ तस्वीरें सामने आई जिसमें उनका कूल लुक देखने को मिल रहा है।

तस्वीरों में जूलिया फाॅक्स ब्लू कलर के वेलवेट ट्रैक सूट में नजर आ रही हैं। उन्होंने मिनिमल मेकअप, शेड्स से लुक को पूरा किया है। एयरपोर्ट पर हसीना स्टाइलिश अंदाज में पोज दे रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।

Related Story

कैटरीना-विक्की ने बेटे के साथ मनाई शादी की चौथी सालगिरह, नो मेकअप, कैजुअल लुक..मां बनने के बाद इस...

चिरंजीवी हनुमान – द इटर्नल का फर्स्ट लुक रिलीज

‘Ikkis’ का नया ट्रैक बना रियल हीरोज़ को सलाम, ‘Ban Ke Dikha’ हुआ रिलीज़

मोनोक्रोम आउटफिट में करीना का क्लासी लुक, मिनिमल स्टाइलिंग में बेबो ने लूटी महफिल

जंग के मैदान में अहान शेट्टी, ‘बॉर्डर 2’ से फर्स्ट लुक आया सामने

एयरपोर्ट पर विराट-अनुष्का ने दिव्यांग फैन को किया नजरअंदाज, भड़के यूजर्स बोले-प्रेमानंद जी के दर्शन...

Pics: पति निक जोनस संग रोमांटिक होती दिखीं प्रियंका चोपड़ा, डेंटिस्ट के पास पहुंची बेटी मालती की भी...

'धुरंधर' देख रहमान डकैत से इम्प्रेस हुईं स्मति ईरानी, कहा- अक्षय खन्ना सभी उम्मीदों पर खरे उतरे...

बिग बॉस 19 फिनाले वीक में बाहर हुईं मालती चाहर, घर छोड़ते वक्त टूटा दिल

धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में इमोशनल हुईं कंगना रनौत, कहा- हेमा जी को देखकर हमें और भी दुख हो रहा