Edited By Smita Sharma, Updated: 08 Mar, 2025 11:04 AM

मोहम्मद शमी इस दौरान चर्चा का विषय बने हुए हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि चैंपियंस ट्रॉफी में वह कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं इसलिए लेकिन ऐसा नहीं है। उनके चर्चा में आने की वजह कुछ और है। दरअसल, मोहम्मद शमी क्रिकेट दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में...
मुंबई: मोहम्मद शमी इस दौरान चर्चा का विषय बने हुए हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि चैंपियंस ट्रॉफी में वह कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं इसलिए लेकिन ऐसा नहीं है। उनके चर्चा में आने की वजह कुछ और है। दरअसल, मोहम्मद शमी क्रिकेट दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल खेलते हुए तब लोगों की नजरों में चढ़ गए जब कैमरे पर वो एनर्जी ड्रिंक पीते दिखे। उन्हें रमजान पर इस तरह देख कइयों का पारा चढ़ना और सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर आलोचना शुरू की।
वहीं अब इस मामले में पर अपने बेबाक अंदाज के लिए फेमस दिग्गज गीतकार जावेद अख्तर ने खुलकर पक्ष रखा है।जहां एक तरफ आम पब्लिक से लेकर धार्मिक नेता मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी जैसे लोगों ने क्रिकेटर की आलोचना की वहीं अब जावेद अख्तर ने क्रिकेटर के पक्ष में बात की।

जावेद अख्तर ने लिखा-'शमी साहब, इन प्रतिक्रियावादी कट्टर मूर्खों की परवाह मत कीजिए, जिन्हें दुबई के क्रिकेट मैदान में दोपहर में आपके पीने के पानी से परेशानी है। इससे उन्हें कोई मतलब नहीं। आप महान भारतीय टीम में से एक हैं, जो हम सभी को गर्व महसूस कराते हैं। आपको और हमारी पूरी टीम को मेरी शुभकामनाएं।'

बता दें कि जावेद अख्तर उनमें से हैं जो अपने विचार सोशल मीडिया पर खुलकर रखना पसंद करते हैं और ट्रोल्स की बोलती बंद करवाने में भी माहिर हैं।