दुनिया चाहे जो भी कहे... अली गोनी संग डेटिंग पर जैस्मिन भसीन का ट्रोलर्स को करारा जवाब

Edited By Mehak, Updated: 29 Mar, 2025 07:05 PM

jasmine bhasin gives a befitting reply to trolls on dating ali goni

टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन और एक्टर अली गोनी इन दिनों अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में हैं। दोनों बिग बॉस 14 में एक-दूसरे के करीब आए थे और अब 4 साल से एक साथ हैं। हालांकि, मुस्लिम एक्टर अली गोनी के साथ उनके रिश्ते को लेकर जैस्मिन को सोशल मीडिया...

बाॅलीवुड तड़का : टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन और एक्टर अली गोनी इन दिनों अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में हैं। दोनों बिग बॉस 14 में एक-दूसरे के करीब आए थे और अब 4 साल से एक साथ हैं। हालांकि, मुस्लिम एक्टर अली गोनी के साथ उनके रिश्ते को लेकर जैस्मिन को सोशल मीडिया पर अक्सर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। हाल ही में, जैस्मिन ने इस बारे में खुलकर बात की और ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया।

PunjabKesari

हेट कमेंट्स पर प्रतिक्रिया

एक हालिया पॉडकास्ट में, जैस्मिन भसीन ने सोशल मीडिया पर मिलने वाले हेट कमेंट्स के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि कभी-कभी कुछ कमेंट्स उन्हें बहुत गुस्से में डाल देते हैं, लेकिन जब वह ट्रोलर्स की प्रोफाइल चेक करती हैं, तो पता चलता है कि उनकी प्रोफाइल में न नाम होता है और न फोटो। ऐसे में वह इन कमेंट्स को नजरअंदाज कर देती हैं। जैस्मिन ने कहा कि उन्हें सबसे ज्यादा गुस्सा तब आता है जब लोग अली गोनी के साथ उनके रिश्ते को लेकर धार्मिक भेदभाव से भरे हुए कमेंट्स करते हैं।

PunjabKesari

धार्मिक भेदभाव पर हंसी भी आती है

जैस्मिन ने कहा, 'कभी-कभी जब मुझे अली के साथ मेरे रिश्ते पर धार्मिक भेदभाव वाले कमेंट्स मिलते हैं, तो मुझे हंसी भी आती है कि दुनिया का एक हिस्सा है जिन्हें यह बहुत गलत लगता है। वे बहुत गंदे और उल्टे-सीधे कमेंट्स लिखते हैं। वहीं, दूसरी ओर दुनिया का एक हिस्सा है जो हमें बहुत प्यार करता है।'

अपने फैसले पर विश्वास करती है जैस्मिन 

जैस्मिन भसीन ने कहा, 'मुझे लगता है कि एक पार्टनर चुनने के लिए कुछ क्राइटेरिया होना चाहिए। मुझे अपनी जिंदगी के बारे में पूरी तरह से समझ होनी चाहिए। मैं बेसिक रिस्पेक्ट, लव और सपोर्ट सिस्टम को प्राथमिकता देती हूं। इसके बाद जो भी सोसाइटी की कंडीशंस हैं, वे भी जरूरी हैं, लेकिन मेरी फैमिली की परवरिश के कारण मैं उन्हें नजरअंदाज नहीं कर सकती।'

this famous couple decided to live in

जैस्मिन ने यह भी कहा, 'अगर मुझे ऐसा इंसान मिलता है जो मेरे सारे क्राइटेरिया में फिट बैठता है और मुझे पूरा महसूस कराता है, तो मैं उसे जाने नहीं दूंगी। अब दुनिया चाहे जो भी कहे, मुझे अपनी जिंदगी अपने तरीके से जीनी है और इस फैसले का अधिकार सिर्फ मुझे है।'


 

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!