Edited By suman prajapati, Updated: 21 Jul, 2024 03:46 PM
फिल्म और टीवी एक्ट्रेसेस को पर्दे पर दिखने से लेकर इवेंट में स्पॉट होने तक हर टाइम मेकअप में रहना पड़ता है। परफेक्ट लुक देने के लिए वह आईलेंस का भी इस्तेमाल करती हैं, लेकिन सोचा है कि वह आईलेंस भी आंखों को कभी प्रभावित कर सकता है। हाल ही में जैस्मिन...
बॉलीवुड तड़का टीम. फिल्म और टीवी एक्ट्रेसेस को पर्दे पर दिखने से लेकर इवेंट में स्पॉट होने तक हर टाइम मेकअप में रहना पड़ता है। परफेक्ट लुक देने के लिए वह आईलेंस का भी इस्तेमाल करती हैं, लेकिन सोचा है कि वह आईलेंस भी आंखों को कभी प्रभावित कर सकता है। हाल ही में जैस्मिन भसीन के साथ ऐसा हुआ।दरअसल, जैस्मिन आंखों में लेंस पहनकर एक इवेंट में पहुंची थी, जिसके बाद उनकी आंखों में तेज दर्द हुआ और उनकी रोशनी चली गई। अब हाल ही में इस बात का खुलासा करते हुए एक्ट्रेस ने अपवा एक्सपीरियंस शेयर किया है।
बिग बॉस में नजर आ चुकीं जैस्मिन भसीन ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके कॉन्टैक्ट लैंस में हुई गड़बड़ की वजह से उनका कॉर्निया खराब हो गया। उन्हें यह प्रॉब्लम 17 जुलाई से होनी शुरू हो गई थी। वह उस वक्त एक इवेंट में शामिल हुई थीं। उन्होंने कहा, "मैं 17 जुलाई को एक इवेंट के लिए दिल्ली में थी, जिसके लिए मैं तैयार हो रही थी। मुझे नहीं पता कि मेरे लेंस में क्या प्रॉब्लम थी, लेकिन उन्हें पहनने के बाद मेरी आंखों में दर्द होने लगा और दर्द धीरे-धीरे बढ़ता गया।"
उन्होंने बताया कि वह आंखों में तकलीफ होने के बावजूद इवेंट में शामिल हुई थीं। उस वक्त उन्हें दिख भी नहीं रहा था। जैस्मिन बोलीं, मैं डॉक्टर के पास जाना चाहती थी, लेकिन वर्क कमिटमेंट था इसलिए मैंने पहले इवेंट और फिर डॉक्टर के पास जाने का फैसला किया। मैंने इवेंट में धूप का चश्मा पहना था और टीम ने मुझे चीजों को संभालने में मदद की, क्योंकि एक वक्त के बाद मैं कुछ भी नहीं देख पा रही थी।"
जैस्मिन भसीन ने आगे बताया, "बाद में रात में हम एक आई स्पेशलिस्ट के पास गए, जिन्होंने मुझे बताया कि मेरा कॉर्निया खराब हो गया है और मेरी आंखों पर पट्टी बांध दी। अगले दिन मैं मुंबई चली गई और यहां अपना इलाज करा रही हूं। मुझे बहुत दर्द हो रहा है। डॉक्टरों ने मुझे बताया है कि मैं अगले चार-पांच दिनों में ठीक हो जाऊंगी, लेकिन तब तक मुझे अपनी आंखों की अच्छी देखभाल करने की जरूरत है।"
जैस्मिन भसीन ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि इस फेज से गुजरना उनके लिए जरा भी आसान नहीं है। वह दर्द की वजह से सो भी नहीं पा रही हैं।