'अगर मर्दों को पीरियड्स आते तो...', जान्हवी कपूर ने मूड स्विंग का मजाक बनाने वालों को दिया करारा जवाब

Edited By Mehak, Updated: 19 Apr, 2025 03:41 PM

janhvi kapoor gave a befitting reply to those who made fun of mood swings

बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में उन पुरुषों की आलोचना की, जो महिलाओं के पीरियड्स के दर्द को नफरत भरी निगाहों और लहजे से नजरअंदाज करते हैं। उनका कहना है कि अगर पुरुषों को पीरियड्स का दर्द होता, तो वे इसे एक मिनट भी सहन नहीं...

बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में उन पुरुषों की आलोचना की, जो महिलाओं के पीरियड्स के दर्द को नफरत भरी निगाहों और लहजे से नजरअंदाज करते हैं। उनका कहना है कि अगर पुरुषों को पीरियड्स का दर्द होता, तो वे इसे एक मिनट भी सहन नहीं कर पाते।

PunjabKesari

महिलाओं के दर्द को समझना चाहिए

एक बातचीत के दौरान जान्हवी ने बताया कि कैसे अक्सर पीरियड्स के दर्द और मासिक धर्म का जिक्र महिलाओं के मूड स्विंग के लिए किया जाता है। उन्होंने कहा, ''अगर मैं झगड़ा कर रही हूं या अपनी बात रखने की कोशिश कर रही हूं और आप कहते हैं 'क्या यह पीरियड्स का समय है?' तो यह बहुत गलत है। अगर आप सच में हमदर्दी दिखा रहे हैं, तो आपको एक मिनट रुकना चाहिए।" जान्हवी ने यह भी कहा कि महिलाओं के हार्मोनल बदलाव और दर्द का असर बहुत अधिक होता है, जिसे समझना जरूरी है।

PunjabKesari

मर्दों को पीरियड्स होते तो...

जान्हवी ने आगे कहा, 'यह अजीब सा नजरिया और लहजा है, क्योंकि मैं आपको विश्वास दिलाती हूं, पुरुष इस दर्द और मूड स्विंग को एक मिनट भी बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे। पता नहीं कौन सा परमाणु युद्ध हो जाता अगर मर्दों को पीरियड्स होते।' उनका यह बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया है और लोग इस पर चर्चा कर रहे हैं।

PunjabKesari

जान्हवी कपूर की आगामी फिल्में

जान्हवी कपूर की 2024 में तीन फिल्में रिलीज़ हुईं - मिस्टर एंड मिसेज माही, उलझन और देवरा पार्ट 1। इसके अलावा, एक्ट्रेस अपनी अगली फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी की शूटिंग में व्यस्त हैं। जान्हवी की 2025 में आने वाली फिल्म परम सुंदरी है। इसके बाद, वह पेड्डी फिल्म के साथ तेलुगू सिनेमा में वापसी करेंगी। इस फिल्म में राम चरण, शिव राजकुमार, दिव्येंदु शर्मा और जगपति बाबू भी नजर आएंगे। पेड्डी 27 मार्च 2026 को रिलीज़ होगी।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Lucknow Super Giants

151/5

18.4

Lucknow Super Giants are 151 for 5 with 1.2 overs left

RR 8.21
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!