Avatar: नावी की दुनिया के कई रहस्‍य,  Fire and Ash की पहली झलक ने लोगों को बनाया दीवाना

Edited By Smita Sharma, Updated: 11 Nov, 2024 04:41 PM

james cameron unveils first look of pandora from avatar fire and ash

जेम्स कैमरून के ब्‍लॉकबस्‍टर 'अवतार' फ्रेंचाइज की अगली फिल्‍म 'अवतार: फायर एंड एश' को लेकर 2022 से ही इंतजार हो रहा है। वहीं अब पैंडोरा की दुनिया एक बार फिर चौंकाने वाली है। नावी और उसका परिवार अब समंदर के बीच है। 'अवतार 3' की नई तस्‍वीरों ने...


लंदन:  जेम्स कैमरून के ब्‍लॉकबस्‍टर 'अवतार' फ्रेंचाइज की अगली फिल्‍म 'अवतार: फायर एंड एश' को लेकर 2022 से ही इंतजार हो रहा है। वहीं अब पैंडोरा की दुनिया एक बार फिर चौंकाने वाली है। नावी और उसका परिवार अब समंदर के बीच है। 'अवतार 3' की नई तस्‍वीरों ने एक्‍साइटमेंट बढ़ा दी है। दो साल पहले 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' में हॉलीवुड डायरेक्‍टर ने पानी के नीचे बसी अपनी रंगीन दुनिया का विजुअल ट्रीट दिया था। 

PunjabKesari

 

डिज्‍नी ने सोशल मीडिया पर हाल ही कुछ कॉन्‍सेप्‍ट तस्‍वीरें शेयर की हैं जिनमें 'अवतार' की नई दुनिया की झलक देखने को मिल रही है। सामने आई चार तस्‍वीरों में नावी की हरी-भरी दुनिया के साथ ही एलियन वर्ल्‍ड की दोनों को दिखाया गया है।

PunjabKesari

'अवतार 3' की जो तस्‍वीरें सामने आई हैं, उन्‍हें डायलन कोल ने तैयार किया है। इसमें नावी और विशाल व्‍हेल मछली तुलकुन समुद्र में एक चमकते हुए बायोलुमिनसेंट स्पॉट के पास दिख रहे हैं।

 

PunjabKesari


दूसरी तस्‍वीर में दो नावी समुद्री सूर्यास्त के सामने खड़े हैं। ये तस्‍वीरें पैंडोरा और नावी की दुनिया के रहस्‍यों को लेकर दिलचस्‍पी बढ़ाने वाले हैं। 

PunjabKesari

एक अन्‍य तस्‍वीर में एक कैदी को चट्टानी गांव में ले जाते हुए दिखाया गया है।

PunjabKesari


चौथी तस्‍वीर में नावी को एक उड़ने वाले विशाल पक्षी जैसे जानवर की पीठ पर सवारी करते हुए दिखाया गया है। उसके पंख नुकीले हैं। यह पहली 'अवतार' फिल्म में दिखाए गए बंशी की याद दिलाता है जो जमीन से बहुत ऊपर उड़ता है।

बता दें कि इस फिल्म का निर्माण जेम्स कैमरून और जॉन लैंडो मिलकर कर रहे हैं। हालांकि फिल्म की रिलीज में अभी काफी वक्त है क्योंकि मेकर्स इसे 2025 में थिएटर में उतारेंगे। अब 19 दिसंबर 2025 को 'अवतार 3' से एक बार रिकॉर्ड-ब्रेकिंग सफलता के लिए कमर कस चुके हैं।


 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!