Edited By suman prajapati, Updated: 27 Jan, 2022 02:01 PM

एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज बीते दिनों सोशल मीडिया पर कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर के साथ रोमांटिक फोटोज वायरल होने के बाद सुर्खियों में आई थीं। हालांकि बाद में उन्होंने एक बयान जारी उनकी छवि खराब न करने और प्राइवेट तस्वीरें शेयर न करने अपील भी की थी। वहीं...
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज बीते दिनों सोशल मीडिया पर कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर के साथ रोमांटिक फोटोज वायरल होने के बाद सुर्खियों में आई थीं। हालांकि बाद में उन्होंने एक बयान जारी उनकी छवि खराब न करने और प्राइवेट तस्वीरें शेयर न करने अपील भी की थी। वहीं अब उस पोस्ट के बाद जैकलीन ने अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की है, जो सोशल मीडिया आते ही सुर्खियों में आ गई हैं।
जैकलीन फर्नांडीज ने ये तस्वीरें गणतंत्र दिवस के मौके पर शेयर की, जिसमें वह अपने हाथ में किताब लिए हंसते हुए पोज देती नजर आ रही हैं। दो तस्वीरें शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- ''Happy Republic Day India.''

लुक की बात करें तो इन तस्वीरों में जैकलीन कैजुअल मेकअप के साथ व्हाइट कुर्ता पहने खूबसूरत नजर आ रही हैं। खुले बालों के साथ उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है।

बता दें, जैकलीन ने ठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ कोजी तस्वीरें वायरल होने के बाद पहली बार अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर की है।

काफी समय बाद जैकलीन के इस पोस्ट पर फैंस से लेकर स्टार्स तक सभी उनका पूरा सपोर्ट भी कर रहे हैं और इंस्टाग्राम पर वापसी के लिए उनका हौंसला अफजाई कर रहे हैं।
वर्कफ्रंट पर जैकलीन की जल्द ही अटैक, बच्चन पांडे, सर्कस और राम सेतू जैसी फिल्मों में नजर आएंगी।