सलमान की छत्रछाया से दूर रहना चाहती है यूलिया वंतूर, बोलीं- वे एक बेहतरीन इंसान, लेकिन खुद की पहचान भी जरूरी

Edited By Parminder Kaur, Updated: 28 Jan, 2022 02:02 PM

iulia vantur want to step out of salman khan shadow

यूलिया वंतूर एक्टर सलमान खान की रयूमर्ड गर्लफ्रेंड होने के चलते सुर्खियों में रहती है। दोनों को अक्सर एक-साथ स्पॉट किया जाता है। यूलिया ने सलमान के साथ ''सीटी मार'' गाना गाया था, जिसे लोगों द्वारा खूब पसंद किया गया था। यूलिया का कहना है कि सलमान खान...

मुंबई. यूलिया वंतूर एक्टर सलमान खान की रयूमर्ड गर्लफ्रेंड होने के चलते सुर्खियों में रहती है। दोनों को अक्सर एक-साथ स्पॉट किया जाता है। यूलिया ने सलमान के साथ 'सीटी मार' गाना गाया था, जिसे लोगों द्वारा खूब पसंद किया गया था। यूलिया का कहना है कि सलमान खान का टैग साथ हो तो इसके फायदे भी हैं और नुकसान भी। सलमान एक बेहतरीन इंसान हैं, लेकिन वह अपनी एक अलग पहचान बनाना चाहती हैं। उनकी छाया में नहीं जीना चाहतीं।

PunjabKesari
यूलिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा- 'सलमान एक बेहतरीन इंसान हैं और जबरदस्‍त एक्‍टर हैं। उन्‍हें इस फील्‍ड का बहुत बढ़‍िया अनुभव है। जब आप उनके आसपास होते हैं तो आपको उनसे सीखने को बहुत कुछ मिलता है। जहां मेरा खुद के बारे में सोचना है तो मुझे अपनी खुद की पहचान के साथ काम करना है। मैं इस पर काम भी कर रही हूं। खासकर इसलिए कि लोग मुझे यहां अच्‍छी तरह नहीं जानते हैं, इसलिए मेरे लिए यह करना ज्यादा जरूरी है।'

PunjabKesari
यूलिया ने आगे कहा- 'आपके इसके लिए एक्‍सट्रा एफर्ट लगाने होगें। निश्‍च‍ित तौर पर इसके फायदे और नुकसान दोनों हैं। उनके साथ की वजह से आपको विजिबिलिटी मिलती है, आप दिखते हैं और यह बहुत मदद करता है।  जैसा कि मैंने कहा कि उनके इनपुट्स, उनका अनुभव यह सब बहुत मदद करते हैं। लेकिन आख‍िर में आपको खुद मेहनत करनी है। आपको अध‍िक मेहनत करनी पड़ती है, ताकि आप अपनी खुद की पहचान बना सकें। लोग आपको आपके काम से, आपको यूलिया नाम से पहचान सकें। ऐसा इसलिए ताकि लोग आपको इसलिए नहीं पहचाने कि आप किसी से जुड़े हुए हैं। मुझे लगता है कि यह ऐसी चीज है जो हर कोई चाहता है- अपने काम के लिए सम्‍मान।'

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!