Edited By Punjab Kesari, Updated: 07 Jan, 2018 07:58 PM

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपने अभिनय की छाप छोड़ने वाले अभिनेता इरफान खान ने हर वर्ग के दर्शकों को प्रभावित किया है। इरफान खान का जन्म 7 जनवरी 1967 को जयपुर के एक मुस्लिम पठान परिवार में हुआ था। उनका पूरा नाम साहबजादे इरफान ...
मुंबईः बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपने अभिनय की छाप छोड़ने वाले अभिनेता इरफान खान ने हर वर्ग के दर्शकों को प्रभावित किया है। इरफान खान का जन्म 7 जनवरी 1967 को जयपुर के एक मुस्लिम पठान परिवार में हुआ था। उनका पूरा नाम साहबजादे इरफान अली खान है। उनके पिता टायर का व्यापार करते थे।
क्या आप जानते हैं कि इरफान ने अपने करियर की शुरुआत में कई टीवी शो में काम किया। उन्होंने दूरदर्शन के फेमस शो भारत एक खोज, सारा जहां हमारा, बनेगी अपनी बात और चंद्रकांता जैसे हिट शो में काम किया।
इरफान के फिल्मी करियर की शुरुआत मीरा नायर की फिल्म सलाम बॉम्बे से हुई। इस फिल्म में वह एक छोटे से करिदार में थे। इसके बाद वह मकबूल, रोग, लाइफ इन अ मेट्रो, स्लमडॉग मिलेनियर, पान सिंह तोम, द लंचबॉक्स, हिंदी मीडियम जैसी एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम कर चुके हैं।