जिस घर में हुई थी FRIENDS फेम मैथ्‍यू पेरी की मौत, इंडियन कपल ने खरीदी वो आलीशान प्रॉपर्टी, गृहप्रवेश से पहले करवाया हवन और पूजा

Edited By Smita Sharma, Updated: 08 Nov, 2024 04:15 PM

indian origin copule buys house where matthew perry was found dead

FRIENDS फेम मैथ्‍यू पेरी अब हमारे बीच नहीं हैं। साल 2024 के अक्टूबर में लाॅस एंजिलिस के घर में हॉट टब में वह बेसुध पाए गए थे जिसके बाद डॉक्‍टरों ने उन्‍हें मृत घोष‍ित कर दिया। अब ताजा खबर ये है कि लॉस एंजिलिस के जिस घर में मैथ्‍यू पेरी की मौत हुई थी...

लंदन: FRIENDS फेम मैथ्‍यू पेरी अब हमारे बीच नहीं हैं। साल 2024 के अक्टूबर में लाॅस एंजिलिस के घर में हॉट टब में वह बेसुध पाए गए थे जिसके बाद डॉक्‍टरों ने उन्‍हें मृत घोष‍ित कर दिया। अब ताजा खबर ये है कि लॉस एंजिलिस के जिस घर में मैथ्‍यू पेरी की मौत हुई थी उसे एक भारतीय ने ही खरीद लिया है। इस आलीशान घर की नई तस्‍वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं जिसमें खरीदने के बाद पूजा और हवन करवाया गया है।

PunjabKesari


   रियल एस्टेट डवलपर और फिल्म मेकर अनीता वर्मा-ललियन ने इस साल अक्टूबर में मैथ्यू पेरी का पैसिफिक पैलिसेड्स स्‍थ‍ित यह आलीशान घर खरीदा है। अनीता ने इंस्टाग्राम पर इस घर की शानदार तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं। बताया जाता है कि अनीता ने इस घर के लिए 8.55 मिलियन डॉलर यानी करीब 72 करोड़  में इसे खरीदा है।

PunjabKesari

 

इस दौरान की तस्वीरें शेयर कर अनीता ने लिखा-'हमें यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हमने इस महीने की शुरुआत में लॉस एंजिल्स में एक घर खरीदा है! हमारे एजेंट ने कहा कि उनके पास एक अद्भुत ‘ऑफ-मार्केट’ प्रॉपर्टी है। जिस पल मैं घर में दाखिल हुई, मुझे इसकी खूबियों से प्यार हो गया। खासकर घर से प्रशांत महासागर का नजारा यह एहसास दिलाता है कि असल में यह 'एक' ऐसी चीज है, जिसे खरीदना चाहिए।'

 

अनीता ने पोस्‍ट में आगे लिखा- 'एक रियल एस्टेट डवलपर के तौर पर मेरा मानना है कि हर प्रॉपर्टी का एक इतिहास होता है, लेकिन हर घर में एक एनर्जी भी होती है, जो उसका मालिक उसमें लाता है। मैं हिंदू हूं और जब भी आप कोई नया घर खरीदते हैं तो आशीर्वाद और प्रार्थना करना एक प्रथा है। हम बहुत भाग्यशाली थे कि एरिजोना से हमारे पंडितजी आशीर्वाद देने के लिए घर आए। हमने इस घर के पिछले मालिक के जीवन के सकारात्मक पहलुओं, उनकी प्रतिभा और लोगों को उनके द्वारा दी गई खुशी का सम्मान किया।'

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!