Pics:चोकर नेकलेस..लाल चूड़ा और सुर्ख लाल जोड़े में दुल्हनिया बनीं टीवी की 'इमली', सात फेरों के बाद एक-दूजे में खोया कपल

Edited By Smita Sharma, Updated: 22 Jan, 2025 10:57 AM

imlie actress megha chakraborty ties knot with sahil phull in a dreamy wedding

स्टार प्लस का सीरियल 'इमली' फेम एक्ट्रेस मेघा चक्रवर्ती रियल लाइफ में दुल्हनिया बन गई हैं। मेघा चक्रवर्ती ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड साहिल फुल संग सात फेरे लिए। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर ये गुड न्यूज फैंस को दी। इस तस्वीर में...

मुंबई: स्टार प्लस का सीरियल 'इमली' फेम एक्ट्रेस मेघा चक्रवर्ती रियल लाइफ में दुल्हनिया बन गई हैं। मेघा चक्रवर्ती ने  अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड साहिल फुल संग सात फेरे लिए। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर ये गुड न्यूज फैंस को दी।

PunjabKesari

 

इस तस्वीर में दूल्हा दुल्हन साहिल फुल और मेघा चक्रवर्ती एक दूजे की आंखों में खो गए हैं। दोनों के चेहरों पर शादी को लेकर खुशी साफ-साफ झलक रही है। मेघा सुर्ख लाल जोड़े में दुल्हनिया बनीं।

PunjabKesari

डबल लेयर्ड हैवी नेकलेस, झुमके, माथा पट्टी, नथनी दुल्हन बनी मेघा के लुक को  चार-चांद लगा रहे हैं। हाथों में पिया के नाम की मेहंदी, लाल चूड़ा, कलीरे मेघा के लुक को परफेक्ट बना रहे हैं। वहीं साहिल व्हाइट शेरवानी में जच रहे हैं। 

PunjabKesari

इस तस्वीर में मेघा अपने दुल्हे मिया के माथे को चूम रही हैं। इस दौरान साहिल के चेहरे की स्माइल देखते ही बन रही है। 

PunjabKesari

दुल्हनिया को बाहों में उठा पोज देते साहिल

PunjabKesari
साल की शुरुआत में ही साहिल ने  साहिल ने मेघा को समंदर किनारे शादी के लिए प्रपोज किया था। मेघा और साहिल लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों की पहली मुलाकात कांटेलाल सन के सेट पर हुई थी। दोस्ती को प्यार में बदलते ज्यादा समय नहीं लगा।

PunjabKesari


साहिल एक एक्टर ने है जो कई सीरियल और वेब सीरीज में नजर आ चुके हैं। साहिल ने कांटेलाल एंड सन,उतरन,हैवान जैसे सीरियल में काम किया है। 

PunjabKesari

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!