Edited By Smita Sharma, Updated: 02 Sep, 2025 09:47 AM

एक्ट्रेस और भाजपा नेता हेमा मालिनी ने हाल ही में मुंबई के अंधेरी पश्चिम स्थित ओशिवारा स्थित अपने दो अपार्टमेंट बेचे। हेमा मालिनी ने 12.50 करोड़ में ये सौदा किया। स्क्वायर यार्ड्स के मुताबिक, इसका रजिस्ट्रेशन अगस्त महीने में हुआ था। दोनों प्रॉपर्टीज...
मुंबई: एक्ट्रेस और भाजपा नेता हेमा मालिनी ने हाल ही में मुंबई के अंधेरी पश्चिम स्थित ओशिवारा स्थित अपने दो अपार्टमेंट बेचे। हेमा मालिनी ने 12.50 करोड़ में ये सौदा किया। स्क्वायर यार्ड्स के मुताबिक, इसका रजिस्ट्रेशन अगस्त महीने में हुआ था। दोनों प्रॉपर्टीज ओबेरॉय स्प्रिंग्स में स्थित हैं और काफी बड़े एरिया में फैली हुई है।
हेमा मालिनी ने जो अपार्टमेंट बेचा है, 847 वर्ग फुट और और 1,017 वर्ग फुट में फैला हुआ था और उसकी कीमत 6.25 करोड़ रुपये थी। इस डील में दोनों अपार्टमेंट्स के साथ एक-एक कार पार्किंग की जगह भी शामिल है। डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक, इस लेनदेन के दौर31.25 लाख रुपये की स्टाम्प ड्यूटी औ 30,000 का रजिस्ट्रेशन फीस दिया गया है।

दिलचस्प बात ये है कि ये अपार्टमेंट्स बेचने के बाद एक्ट्रेस ने एक लग्जरी कार भी खरीदी है, जिसकी कीमत चौंकाने वाली है।इसे बेचने के बाद हेमा मालिनी ने 75 लाख की लग्जरी कार भी खरीदी है। उन्होंने कार की पूजा की और उसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल है। उन्होंने ड्राइवर सीट पर बैठकर पोज भी दिया। गणेशोत्सव के पावन अवसर पर उन्होंने नया मेहमान अपने परिवार में शामिल किया है। विरल भयानी के इंस्टाग्राम पर आए वीडियो में बताया गया है कि एक्ट्रेस ने अब अपनी लग्जरी कारों के कलेक्शन में एमजी एम9 को शामिल किया है।
काम की बात करें तो हेमा इन दिनों फिल्मों में एक्टिव नहीं हैं। हालांकि उन्हें रियालिटी शोज में गेस्ट के तौर पर देखा गया है।