Edited By suman prajapati, Updated: 25 Sep, 2024 05:45 PM
जाने माने शास्त्रीय गायक पंडित जसराज की पत्नी और प्रसिद्ध फिल्मी हस्ती वी.शांताराम की बेटी मधुरा जसराज का आज सुबह निधन हो गया था। उम्र संबंधी बीमारियों से पीड़ित रहने के बाद उन्होंने 25 सितंबर को तड़के घर पर दम तोड़ दिया। वहीं, आज शाम को उनका अंतिम...
बॉलीवुड तड़का टीम. जाने माने शास्त्रीय गायक पंडित जसराज की पत्नी और प्रसिद्ध फिल्मी हस्ती वी.शांताराम की बेटी मधुरा जसराज का आज सुबह निधन हो गया था। उम्र संबंधी बीमारियों से पीड़ित रहने के बाद उन्होंने 25 सितंबर को तड़के घर पर दम तोड़ दिया। वहीं, आज शाम को उनका अंतिम संस्कार किया जा रहा है, जिसकी दिल तोड़ देने वाली झलकियां सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।
मधुरा जसराज का अंतिम संस्कार ओशिवारा श्मशान घाट पर किया जा रहा है। उन्हें अंतिम विदाई देते वक्त उनके करीबी फूट-फूटकर रोते नजर आ रहे है।
मां कि निधन से उनकी बेटी व एक्ट्रेस बुरी तरह टूट गई हैं और अपनी मां के पार्थिव शरीर से लिपट-लिपट कर रोती नजर आ रही हैं।
पास खड़े करीबी उन्हें संभालते दिख रहे हैं। इस दौरान मधुरा के बेटे शारंग देव का भी रो-रोकर बुरा हाल है।
बता दें, मधुरा जसराज से पहले अगस्त 2020 में पंडित जसराज का कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया था। वो 90 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए थे। जसराज एक शास्त्रीय गायक थे जिन्हें पद्मभूषण से भी सम्मानित किया जा चुका है। जसराज और मधुरा पंडित की बेटी दुर्गा एक म्यूजिशियन और एक्ट्रेस हैं। वहीं उनका बेटा शारंग देव म्यूजिक डायरेक्टर हैं।