Edited By suman prajapati, Updated: 31 Aug, 2025 05:51 PM

मशहूर मॉडल और एंटरप्रेन्योर हेली बीबर शनिवार को लॉस एंजेलिस की सड़कों पर स्पॉट किया गया, जहां वह दमदार स्टाइल और फिटनेस के साथ नजर आईं। 28 साल की हेली ने अपने पिलाटेज से टोन हुए फिगर को ब्लैक आउटफिट में फ्लॉन्ट किया, जिसे देखकर फैन्स एक बार फिर उनकी...
लॉस एंजेलिस. मशहूर मॉडल और एंटरप्रेन्योर हेली बीबर शनिवार को लॉस एंजेलिस की सड़कों पर स्पॉट किया गया, जहां वह दमदार स्टाइल और फिटनेस के साथ नजर आईं। 28 साल की हेली ने अपने पिलाटेज से टोन हुए फिगर को ब्लैक आउटफिट में फ्लॉन्ट किया, जिसे देखकर फैन्स एक बार फिर उनकी फिटनेस के कायल हो गए।
लुक की बात करें तो इस दौरान हेली ने एक क्लिंगिंग ब्लैक टैंक टॉप और मैचिंग ब्लैक लेगिंग्स पहनी। इसके साथ उन्होंने रेड न्यूयॉर्क यांकीज बेसबॉल कैप लगाई, जो उनके लुक को एक स्मार्ट टच दे रही थी।

उन्होंने पैरों में SKYLRK ब्रांड की पर्पल और पिंक स्लाइड्स पहनी, जो उनके कैजुअल लुक को और भी कंफर्टेबल बना रही थीं।

हेली ने अपने हाथ में फोन और कॉफी पकड़ा हुआ था और इसी दौरान उनकी शानदार डायमंड वेडिंग रिंग भी नजर आई। उन्होंने अपनी आंखों ब्लैक ग्लॉसी सनग्लासेस लगाए थे।
