Edited By Smita Sharma, Updated: 15 Apr, 2024 05:38 PM
पाॅप सिंगर जस्टिन बीबर की पत्नी हैली बाल्डविन बीबर अपने लुक्स को लेकर हमेशा ही चर्चा में रहती हैं। हसीना की तस्वीरें सामने आते ही तेजी से वायरल हो जाती हैं। वहीं अब हैली की कुछ तस्वीरें सामने आईं जिनमें वह पति जस्टिन और दोस्त जस्टिन स्काई के साथ नजर...
लंदन: पाॅप सिंगर जस्टिन बीबर की पत्नी हैली बाल्डविन बीबर अपने लुक्स को लेकर हमेशा ही चर्चा में रहती हैं। हसीना की तस्वीरें सामने आते ही तेजी से वायरल हो जाती हैं।
वहीं अब हैली की कुछ तस्वीरें सामने आईं जिनमें वह पति जस्टिन और दोस्त जस्टिन स्काई के साथ नजर आ रही हैं।
लुक की बात करें तो हैली जींस और जैकेट में कूल दिखीं। हैली ने बेसबाॅल कैप से अपने लुक को पूरा किया। इस बेसबाॅल कैप के साथ उन्होंने लैपर्ड प्रिंट स्कार्फ बांध रखा था।
वहीं जस्टिन ब्लू जैकेट और ग्रे ट्रैक पैंट में कूल नजर आए। इस दौरान हैली दोस्त जस्टिन स्काई संग बातें करती दिखीं। हैली की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।