2025 मेट गाला से पहले हैली ने दिखाया ग्लैमरस अंदाज, विंटेज गुच्ची लुक से 'मिसेज बीबर' ने खींचा सबका ध्यान

Edited By Smita Sharma, Updated: 02 May, 2025 06:08 PM

hailey bieber major fashion flex vintage gucci look ahead of 2025 met gala

2025 मेट गाला अब बस कुछ ही दिन दूर है। ऐसे में कुछ सेलेब्रिटीज़ अपने आउटफिट्स की झलक दिखाकर अपनी मेट गाला ने एंट्री की पुष्टि कर रहे हैं। वहीं जस्टिन बीबर की पत्नी और माॅडल  हैली बीबर ने एक बेहद सटल अंदाज़ में सभी का ध्यान खींचा है।

लंदन: 2025 मेट गाला अब बस कुछ ही दिन दूर है। ऐसे में कुछ सेलेब्रिटीज़ अपने आउटफिट्स की झलक दिखाकर अपनी मेट गाला ने एंट्री की पुष्टि कर रहे हैं। वहीं जस्टिन बीबर की पत्नी और माॅडल  हैली बीबर ने एक बेहद सटल अंदाज़ में सभी का ध्यान खींचा है।

PunjabKesari

 

अगस्त 2024 में अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हेली को न्यूयॉर्क सिटी में आउटिंग के दौरान कैप्चर किया गया।  इस दौरान उन्होंने एक विंटेज बेबी ब्लू गूची ड्रेस पहनी थी जिसे टॉम फोर्ड ने डिज़ाइन किया था।

PunjabKesari

इस विंटेज गूची ड्रेस को मॉडर्न ट्विस्ट देने के लिए हैली बीबर ने अपने लुक को बेहद स्टाइलिश तरीक़े से एक्सेसराइज़ किया। उन्होंने पहने न्यूड स्ट्रैपी हील्स,स्टाइलिश सनग्लासेस, और एक टैन क्लच लिया था जो उनके लुक को एक सॉफिस्टिकेटेड एलीगेंस दे रहा था। इसके अलावा हैली ने अपने हाथ में जो फोन केस कैरी किया था वह भी खास था क्योंकि वह उनकी खुद की ब्यूटी ब्रांड 'Rhode' का था।

PunjabKesari


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Chennai Super Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!