Edited By suman prajapati, Updated: 16 Sep, 2025 05:40 PM

हॉलीवुड सुपरमॉडल गीगी हदीद अक्सर अपने लुक्स को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। वहीं, हाल ही में फिर गीगी अपने लुक्स से सबका ध्यान अपनी ओर खींचती दिखीं। बीते सोमवार एक्ट्रेस को न्यूयॉर्क सिटी की गलियों (Cobblestone Streets) में स्पॉट किया गया, जिसकी...
न्यूयॉर्क: हॉलीवुड सुपरमॉडल गीगी हदीद अक्सर अपने लुक्स को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। वहीं, हाल ही में फिर गीगी अपने लुक्स से सबका ध्यान अपनी ओर खींचती दिखीं। बीते सोमवार एक्ट्रेस को न्यूयॉर्क सिटी की गलियों (Cobblestone Streets) में स्पॉट किया गया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
सिर्फ एक दिन पहले अपने बॉयफ्रेंड ब्रैडली कूपर के साथ रोमांटिक डेट नाइट एंजॉय करने के बाद, 30 वर्षीय सुपरमॉडल एक बेहद दमदार लुक में नज़र आईं। उन्होंने डार्क कलर का डेनिम जंपसूट को पहना, जिसमें थाई-हाई स्लिट्स ने उनके पूरे आउटफिट को और ज्यादा बोल्ड टच दिया।

गीगी के इस जंपसूट को कमर पर एक चौड़ी लेदर कॉर्सेट बेल्ट से स्टाइल किया गय, जिसने उनके स्लीक फिगर को और उभार दिया।

इस लुक को गीगी ने ब्लैक एंकल बूट्स, शार्प विंग्ड आईलाइनर और न्यूड लिपस्टिक के साथ कंप्लीट किया। उनका हेयरस्टाइल भी खास ध्यान आकर्षित कर रहा था- गीगी ने बालों को स्लिक-बैक बन में बांधा, जिससे उनकी फ्लॉलेस स्किन और शार्प फीचर्स और ज्यादा निखरकर सामने आए।

फोटोशूट के दौरान गीगी ने कई प्लेफुल पोज दिए। उनके अंदाज़ ने फोटोशूट में चार चांद लगा दिए और यह लम्हा कैमरों में कैद हो गया। फैंस को गीगी का ये लुक बेहद पसंद आ रहा है और उनकी खूब तारीफ हो रही है।