बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर कर गिगी हदीद ने ब्रैडली संग कंफर्म किया रिश्ता, लिप-लॉक करता दिखा कपल

Edited By suman prajapati, Updated: 04 May, 2025 03:57 PM

gigi confirmed relationship with bradley by sharing birthday celebration pics

अमेरिकी फैशन मॉडल और टेलीविजन आर्टिस्ट गिगी हदीद की ब्रैडली कूपर संग सगाई की कई बार अफवाहें उड़ चुकी हैं। हाल ही में दोनों का रिश्ता तब कंफर्म हो गया जब गिगी ने सोशल मीडिया पर अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की कई सारी तस्वीरें शेयर की, इन्हीं तस्वीरों के...

लंदन. अमेरिकी फैशन मॉडल और टेलीविजन आर्टिस्ट गिगी हदीद की ब्रैडली कूपर संग सगाई की कई बार अफवाहें उड़ चुकी हैं। हाल ही में दोनों का रिश्ता तब कंफर्म हो गया जब गिगी ने सोशल मीडिया पर अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की कई सारी तस्वीरें शेयर की, इन्हीं तस्वीरों के बीच गिगी और ब्रैडली के प्यार का भी सबूत देखने को मिला। दोनों की लिपलॉक की तस्वीर सामने आने के बाद वह खूब सुर्खियां बटोर रही हैं।
 PunjabKesari
   
गिगी हदीद का जन्मदिन 23 अप्रैल को होता है, लेकिन उन्होंने अब कई दिनों बाद इंस्टाग्राम पर बर्थडे सेलिब्रेशन की शानदार तस्वीरें शेयर कीं।

PunjabKesari

इन तस्वीरों में कई सेलेब्स भी नजर आए, जिनके साथ गिगी जमकर चिल करती नजर आ रही हैं।

PunjabKesari

इन्ही तस्वीरों में से एक में गिगी और ब्रैडली एक-दूजे को लिपकिस करते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर से उनका रिश्ता कंफर्म हो गया है कि वाकई में दोनों एक-दूजे को डेट कर रहे हैं।
  PunjabKesari


गिगी ने अपने इंस्टाग्राम पर बर्थडे की कई शानदार तस्वीरें शेयर कर कैप्शन में लिखा, ''मैं 30 साल की होने पर खुद को बहुत भाग्यशाली महसूस करती हूँ! मैं हर उतार-चढ़ाव के लिए बहुत भाग्यशाली महसूस करती हूँ- उन सभी सबक और उपहारों के लिए जो दोनों ने मुझे दिए हैं। यह सब महसूस करने के लिए! मैं कुछ सबसे अविश्वसनीय इंसानों की माँ, दोस्त, साथी, बहन, बेटी, सहकर्मी होने के लिए बहुत भाग्यशाली हूँ!! दुनिया भर में आप सभी से मिले समर्थन और प्रोत्साहन के लिए बहुत भाग्यशाली हूँ, हर दिन और पिछले हफ़्ते मेरे जन्मदिन पर। मैंने जश्न मनाने का सबसे अच्छा समय बिताया, और इतना प्यार महसूस करना एक आशीर्वाद है!! मैं एक नए दशक की शुरुआत करने के लिए आभारी और सम्मानित महसूस कर रही हूँ x x जी.''
 PunjabKesari
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गिगी और ब्रैडली को पहली बार अक्टूबर 2023 में एक साथ देखा गया था। गिगी ने वोग को बताया कि वे एक दोस्त की बेटी के जन्मदिन पर मिले और तुरंत करीब आ गए। उन्होंने ब्रैडली के साथ अपने रिश्ते को रोमांटिक और परिपक्व बताया, जिसमें दोनों एक-दूसरे का साथ निभाते हैं। 

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

236/5

20.0

Lucknow Super Giants

149/5

16.0

Lucknow Super Giants need 88 runs to win from 4.0 overs

RR 11.80
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!