Edited By suman prajapati, Updated: 04 May, 2025 03:57 PM

अमेरिकी फैशन मॉडल और टेलीविजन आर्टिस्ट गिगी हदीद की ब्रैडली कूपर संग सगाई की कई बार अफवाहें उड़ चुकी हैं। हाल ही में दोनों का रिश्ता तब कंफर्म हो गया जब गिगी ने सोशल मीडिया पर अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की कई सारी तस्वीरें शेयर की, इन्हीं तस्वीरों के...
लंदन. अमेरिकी फैशन मॉडल और टेलीविजन आर्टिस्ट गिगी हदीद की ब्रैडली कूपर संग सगाई की कई बार अफवाहें उड़ चुकी हैं। हाल ही में दोनों का रिश्ता तब कंफर्म हो गया जब गिगी ने सोशल मीडिया पर अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की कई सारी तस्वीरें शेयर की, इन्हीं तस्वीरों के बीच गिगी और ब्रैडली के प्यार का भी सबूत देखने को मिला। दोनों की लिपलॉक की तस्वीर सामने आने के बाद वह खूब सुर्खियां बटोर रही हैं।

गिगी हदीद का जन्मदिन 23 अप्रैल को होता है, लेकिन उन्होंने अब कई दिनों बाद इंस्टाग्राम पर बर्थडे सेलिब्रेशन की शानदार तस्वीरें शेयर कीं।
इन तस्वीरों में कई सेलेब्स भी नजर आए, जिनके साथ गिगी जमकर चिल करती नजर आ रही हैं।

इन्ही तस्वीरों में से एक में गिगी और ब्रैडली एक-दूजे को लिपकिस करते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर से उनका रिश्ता कंफर्म हो गया है कि वाकई में दोनों एक-दूजे को डेट कर रहे हैं।

गिगी ने अपने इंस्टाग्राम पर बर्थडे की कई शानदार तस्वीरें शेयर कर कैप्शन में लिखा, ''मैं 30 साल की होने पर खुद को बहुत भाग्यशाली महसूस करती हूँ! मैं हर उतार-चढ़ाव के लिए बहुत भाग्यशाली महसूस करती हूँ- उन सभी सबक और उपहारों के लिए जो दोनों ने मुझे दिए हैं। यह सब महसूस करने के लिए! मैं कुछ सबसे अविश्वसनीय इंसानों की माँ, दोस्त, साथी, बहन, बेटी, सहकर्मी होने के लिए बहुत भाग्यशाली हूँ!! दुनिया भर में आप सभी से मिले समर्थन और प्रोत्साहन के लिए बहुत भाग्यशाली हूँ, हर दिन और पिछले हफ़्ते मेरे जन्मदिन पर। मैंने जश्न मनाने का सबसे अच्छा समय बिताया, और इतना प्यार महसूस करना एक आशीर्वाद है!! मैं एक नए दशक की शुरुआत करने के लिए आभारी और सम्मानित महसूस कर रही हूँ x x जी.''

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गिगी और ब्रैडली को पहली बार अक्टूबर 2023 में एक साथ देखा गया था। गिगी ने वोग को बताया कि वे एक दोस्त की बेटी के जन्मदिन पर मिले और तुरंत करीब आ गए। उन्होंने ब्रैडली के साथ अपने रिश्ते को रोमांटिक और परिपक्व बताया, जिसमें दोनों एक-दूसरे का साथ निभाते हैं।