जनरल हॉस्पिटल फेम जॉनी वेक्टर की गोली मारकर हत्या

Edited By suman prajapati, Updated: 27 May, 2024 02:35 PM

general hospital fame johnny wactor shot dead

हॉलीवुड इंडस्ट्री से हाल ही में बुरी खबर सामने आई है। अमेरिकन टीवी शो जनरल हॉस्पिटल से पहचान बनाने वाले मशहूर एक्टर जॉनी वेक्टर अब इस दुनिया में नहीं रहे। शनिवार सुबह लॉस एंजिल्स में गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई। जॉनी की मौत से हॉलीवुड इंडस्ट्री...

बॉलीवुड तड़का टीम. हॉलीवुड इंडस्ट्री से हाल ही में बुरी खबर सामने आई है। अमेरिकन टीवी शो जनरल हॉस्पिटल से पहचान बनाने वाले मशहूर एक्टर जॉनी वेक्टर अब इस दुनिया में नहीं रहे। शनिवार सुबह लॉस एंजिल्स में गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई। जॉनी की मौत से हॉलीवुड इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है। फैंस और करीबी सोशल मीडिया पर उनकी मौत पर दुख जाहिर कर रहे हैं।

 

 
रिपोर्ट के अनुसार, जॉनी वेक्टर के साथ यह घटना सुबह करीब 3:30 बजे हुई जब वह एक सहकर्मी के साथ वेस्ट पिको बुलेवार्ड और साउथ होप स्ट्रीट पर मौजूद थे। इस दौरान तीन नकाबपोश चोरों ने उनके साथ लूटपाट करने की कोशिश की। 

PunjabKesari 

खबरों की मानें तो डाउनटाउन एलए में जॉनी वेक्टर की कार से एक कैटेलिटिक कनवर्टर चोरी करने की कोशिश कर रहे थे. इस दौरान एक्टर ने चोरों के साथ मुकाबला किया, जिसमें उनकी जान चली गई। पुलिस के अनुसार एक्टर चोरों से मुकाबला नहीं करने के बावजूद एक संदिग्ध ने गोली मार दी, जो बाद में एक वाहन में मौके से फरार हो गया। इस घटना के बाद जॉनी को पास के अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई।

आपको बता दें कि जॉनी वेक्टर ने टीवी शो जनरल हॉस्पिटल से खूब नाम कमाया था। इस शो में उन्होंने ब्रैंडो कॉर्बिन की भूमिका निभाई थी। इसके अलावा जॉनी  एनसीआईएस, स्टेशन 19, वेस्टवर्ल्ड और कॉल ऑफ ड्यूटी: वैनगार्ड सहित अलग-अलग फिल्मों और टीवी सीरीज में भी नजर आ चुके थे।
 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!