Edited By suman prajapati, Updated: 03 Sep, 2025 11:25 AM

बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली इस वक्त मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं। राजस्थान के बीकानेर के एक व्यक्ति ने उन र धोखाधड़ी, दुर्व्यवहार और विश्वासघात के आरोप लगाए हैं और संजय के अलावा दो अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
मुंबई. बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली इस वक्त मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं। राजस्थान के बीकानेर के एक व्यक्ति ने उन र धोखाधड़ी, दुर्व्यवहार और विश्वासघात के आरोप लगाए हैं और संजय के अलावा दो अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
बीकानेर के प्रतीक राज माथुर ने दावा किया कि फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली ने उन्हें लाइन प्रोड्यूसर की जिम्मेदारी सौंपने के बाद बिना भुगतान किए प्रोजेक्ट से हटा दिया। उन्होंने प्रशासनिक अनुमति, सुरक्षा व्यवस्था, होटल बुकिंग और अन्य शूटिंग से जुड़ी तैयारियों की जिम्मेदारी संभाली थी, लेकिन इसके बावजूद, उन्हें बिना भुगतान के काम से निकाल दिया।

एफआईआर के मुताबिक, 17 अगस्त को जब प्रतीक बीकानेर के होटल नरेंद्र भवन पहुंचे तो भंसाली, उत्कर्ष और अरविंद गिल ने उनके साथ बदसलूकी की। उन्होंने किसी भी तरह का कॉन्ट्रैक्ट करने से इनकार कर दिया और धमकी दी कि प्रतीक की कंपनी को अब कोई काम नहीं मिलेगा। प्रतीक ने पहले पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाने की कोशिश की, लेकिन वहां सुनवाई नहीं हुई।
उन्होंने बताया कि अदालत के आदेश के बाद सोमवार को बिछवाल पुलिस स्टेशन में संजय लीला भंसाली, अरविंद गिल और उत्कर्ष बाली के खिलाफ धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश और आपराधिक धमकी के आरोपों के तहत एफआईआर दर्ज की गई।
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया कि यह एफआईआर भंसाली की अपकमिंग फिल्म 'लव एंड वॉर' से जुड़ा है, जिसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल नजर आने वाले हैं। हालांकि, यह अपकमिंग फिल्म रिलीज के पहले ही अब विवादों में घिर गई है। कोर्ट के आदेश पर बीकानेर के बीछवाल थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।
वहीं, संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' की बात करें तो इस एक महाकाव्य गाथा के रूप में पेश किया जा रहा है, जिसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म के कई सीन राजस्थान में शूट किए जा रहे हैं। यह फिल्म 20 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।