Edited By suman prajapati, Updated: 30 May, 2023 11:53 AM
फिल्म और टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय 23 मई को इस दुनिया को अलविदा कहकर सबकी आंखों में आंसू दे गईं। मंगेतर संग हिमाचल का ट्रिप एंजॉय करने निकली वैभवी की कार एक्सीडेंट में दर्दनाक मौत हो गईं। उनकी मौत से उनके परिजन उबर नहीं पा रहे हैं।...
बॉलीवुड तड़का टीम. फिल्म और टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय 23 मई को इस दुनिया को अलविदा कहकर सबकी आंखों में आंसू दे गईं। मंगेतर संग हिमाचल का ट्रिप एंजॉय करने निकली वैभवी की कार एक्सीडेंट में दर्दनाक मौत हो गईं। उनकी मौत से उनके परिजन उबर नहीं पा रहे हैं। वहीं, एक्ट्रेस के मंगेतर जय गांधी भी वैभवी को खोने से बेहद टूट गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल नोट शेयर अपना दर्द बयां किया है, जिसमें पढ़कर हर कोई भावुक हो रहा है।
जय गांधी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वैभवी संग एक फोटो शेयर कर लिखा, ''जब तक हम दोबारा मिलें...वो बेहतरीन पल जो हमने साथ बिताए, वो चेहरे पर एक बार फिर मुस्कान ले आएंगे अगर मुझे तुम्हारे साथ कुछ वक्त और मिल जाता...हमने पहले ही जैसे बैठते, बातें करते जैसे पहले किया करते थे। तुम हमेशा मेरे लिए बहुत मायने रखती थीं और हमेशा खास रहोगी। ये बात मुझे हमेशा चुभेगी कि अब तुम मेरे पास नहीं हो, लेकिन मेरे दिल में तुम हमेशा रहोगी जब तक हम दोबारा नहीं मिल जाते। रेस्ट इन पीस माय लव।''
शेयर की गई फोटो में देखा जा सकता है कि जय-वैभवी दोनों एक साथ बेहद खुश नजर आ रहे हैं और एक दूसरे की निगाहों में देखते हुए पोज दे रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जय और वैभवी की इसी साल फरवरी में सगाई हुई थी और दिसंबर में दोनों शादी करने जा रहे थे। 23 मई को दोनों कुल्लू के पास कार से कहीं घूमने जा रहे थे तभी यू-टर्न लेते वक्त कार ने कंट्रोल खो दिया और कार 50 फुट गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में वैभवी की जान चली गई जबकि जय को मामूली चोटें आईं।
वर्कफ्रंट पर, वैभवी उपाध्याय ने अपने करियर में सीरियल साराभाई वर्सेस साराभाई (Sarabhai Vs Sarabhai) में अपने किरदार जैसमीन मवानी के जरिए काफी लोकप्रियता हासिल की थी।