Edited By kahkasha, Updated: 02 Jun, 2023 01:57 PM
उनका गेटअप और मेकओवर वाकई काबिल-ए-तारीफ है।
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। प्री-लुक पोस्टर के साथ टीज़ करने के बाद, निखिल की 20वीं फिल्म के निर्माताओं ने अभिनेता के जन्मदिन पर स्वयंभू का पहला लुक जारी किया। भरत कृष्णमाचारी द्वारा निर्देशित और पिक्सेल स्टूडियोज के तहत भुवन और श्रीकर द्वारा निर्मित, टैगोर मधु इसे पेश कर रहे हैं, निखिल20 का शीर्षक स्वयंभू है।
स्वयंभू का अर्थ है स्वयंभू या 'जो अपने आप बना है।' फर्स्ट-लुक पोस्टर निखिल को युद्ध के मैदान में एक क्रूर योद्धा के रूप में प्रस्तुत करता है। एक आम लड़के की तरह लंबे बालों में निखिल एक हाथ में हथियार (भाला) और दूसरे हाथ में ढाल लिए घोड़े की सवारी करते नजर आ रहे हैं। उनका गेटअप और मेकओवर वाकई काबिल-ए-तारीफ है।
View this post on Instagram
A post shared by Nikhil Siddhartha (@actor_nikhil)
बता दें कि, स्वयंभू निखिल के करियर की सबसे महंगी फिल्म होने जा रही है। इसे शीर्ष तकनीकी मानकों के साथ माउंट किया जाएगा। मनोज परमहंस सिनेमैटोग्राफी का निर्देशन करते हैं, जबकि रवि बसरूर ने संगीत दिया है। एम प्रभाहरण प्रोडक्शन डिजाइनर हैं और फिल्म के संवाद वासुदेव मुनेपागरी द्वारा प्रदान किए गए हैं।