‘फियर द वॉकिंग डेड’ फेम सैमुअल फ्रेंच का 45 की उम्र में निधन, कैंसर ने ली जान

Edited By suman prajapati, Updated: 13 May, 2025 01:08 PM

fear the walking dead fame samuel french dies due to cancer

आजकल कैंसर और हार्ट अटैक से लोगों की खूब मौतें हो रही हैं। सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई ऐसी खबर पढ़ने को मिल जाती है, जो कैंसर और हार्ट अटैक से जाने से जुड़ी हो। इसी बीच अब हाल ही में मनोरंजन जगत से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आई है। मशहूर एक्टर...

मुंबई. आजकल कैंसर और हार्ट अटैक से लोगों की खूब मौतें हो रही हैं। सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई ऐसी खबर पढ़ने को मिल जाती है, जो कैंसर और हार्ट अटैक से जाने से जुड़ी हो। इसी बीच अब हाल ही में मनोरंजन जगत से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आई है। मशहूर एक्टर सैमुअल फ्रेंच का कैंसर की वजह से 45 की उम्र में निधन हो गया है। जी हां, ‘किलर ऑफ द फ्लावर मून’ और ‘फियर द वॉकिंग डेड’ फेम सैमुअल का कैंसर से लंबी जंग के बाद निधन हो गया है, जिसने उनके फैंस और करीबियों को मायूस कर दिया है।
 
सैमुअल फ्रेंच के निधन की पुष्टि उनके दोस्त पॉल सिनाकोर ने की है। लेखक और निर्देशक पॉल ने बताया कि सैमुअल फ्रेंच की शुक्रवार को एक अस्पताल में मौत हो गई थी। पिछले कुछ सालों से वो अपने शरीर में फैले कैंसर का इलाज करवा रहे थे। 


पॉल सिनाकोर ने सैमुअल फ्रेंच को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी तस्वीर शेयर की और लिखा, ‘RIP सैमुअल फ्रेंच। फिल्म और टेलीविजन में अपनी विस्फोटक इंटेंसिटी के लिए जाने जाने वाले, फ्रेंच अपने पीछे साहसिक प्रदर्शन की विरासत छोड़ गए हैं, जिसमें पॉल सिनाकोर के आगामी ऐतिहासिक नाटक, ‘टूपाथ’ में उनका अंतिम मोड़ भी शामिल है, जो राजनीतिक साजिश और रहस्य पर प्रकाश डालता है। उन्होंने अपने करियर में फिल्म और टेलीविजन दोनों में शक्तिशाली, भावनात्मक रोल किए थे। उन्हें ‘किलर्स ऑफ द फ्लावर मून’ में सीजे रॉबिन्सन के रूप में सपोर्टिंग किरदार के लिए पहचान मिली थी।’


  
पॉल ने आगे लिखा, ‘सैमुअल खास दोस्त और एक बेहतरीन एक्टर थे। उनके बिना ‘टोपाथ’ का अस्तित्व नहीं होता और डिटेक्टिव बर्नार्ड क्रुक के रोल में उन्होंने जो तीव्रता लाई, उसने पूरी फिल्म के लिए टोन सेट कर दिया। सैमुअल में एक्टिंग के लिए एक आग थी, जो हर फ्रेम में दिख रही थी- अनफिल्टर्ड, निडर और जीवंत। उन्होंने खुद को पूरी तरह से काम के लिए समर्पित कर दिया और ये दिखा। मैं उनके जाने से बहुत दुखी हूं और सिर्फ यही चाहता था कि वो फाइनल कट देख सकें। वो हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे। मेरा दिल उनके परिवार और खासकर उनकी बेटी के लिए दुखी है। उनकी दोस्ती का मेरी जिंदगी पर गहरा प्रभाव पड़ा है।

 

बता दैं, सैमुअल फ्रेंच अपनी आखिरी फिल्म में एरिक रॉबर्ट्स के साथ नजर आएंगे। सिनाकोर के अपकमिंग हिस्टोरिकल ड्रामा ‘टोपाथ’ में वो एक जासूस के रोल में दिखाई देंगे, जो 1964 में नागरिक अधिकार आंदोलन के दौरान सेट किया गया था।
 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!