Edited By Smita Sharma, Updated: 20 Aug, 2025 01:50 PM

साउथ सुपरस्टार प्रभास इन दिनों अपनी अपकमिंग पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म जिसका नाम ‘फौजी’ होने की चर्चा है में बिजी हैं। हाल ही में शूटिंग लोकेशन से एक्टर की एक तस्वीर ऑनलाइन सामने आई, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। इस लीक पर...
मुंबई: साउथ सुपरस्टार प्रभास इन दिनों अपनी अपकमिंग पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म जिसका नाम ‘फौजी’ होने की चर्चा है में बिजी हैं। हाल ही में शूटिंग लोकेशन से एक्टर की एक तस्वीर ऑनलाइन सामने आई, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। इस लीक पर प्रतिक्रिया देते हुए फिल्म निर्माताओं ने सख्त चेतावनी जारी की है।
मेकर्स ने कहा है कि इस तरह का काम जो भी करेगा उसे साइबर अपराध माना जाएगा। उन अकाउंट को न सिर्फ रिपोर्ट करते हुए उन तस्वीरों को हटाया जाएगा बल्कि उनसे उचित तरीके से निपटा जाएगा।
निर्देशक हनु राघवपुडी ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा-'हमने देखा है कि आप में से कई लोग #PrabhasHanu के सेट से तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। हम कोशिश कर रहे हैं कि आपको बेहतरीन एक्सपीरियंस दे सकें। ये फोटो लीक होना टीम के मनोबल को गिराने का काम करता है। ऐसी तस्वीरें शेयर करने वाले किसी भी अकाउंट की न सिर्फ रिपोर्ट की जाएगी बल्कि उसे बंद कर दिया जाएगा। इसके अलावा इसे अपराध मानकर उचित कार्रवाई की जाएगी।'

प्रभास स्टारर अपकमिंग फिल्म की बात करें तो हनु राघवपुडी की ये फिल्म 1940 के दशक पर बेस्ड होने वाली है। बताया जा रहा है कि फिल्म काल्पनिक होगी जिसमें प्रभास के अपोजिट फीमेल लीड के तौर पर एक्ट्रेस इमानवी नजर आएंगी।

प्रभास की इस फिल्म में जयाप्रदा और मिथुन चक्रवर्ती भी अहम किरदार में नजर आएंगे। यह जानकारी भी सामने आई है कि विशाल चंद्रशेखर फिल्म में म्यूजिक देंगे जबकि कृष्णकांत गाने के लिरिक्स लिखेंगे। वहीं फिल्म की सिनेमैटोग्राफी की कमान सुदीप चटर्जी के हाथ में सौंपी जाएगी।
'फौजी' के अलावा प्रभास हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'द राजा साहब' में नजर आएंगे जो 5 दिसंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म में प्रभास के अलावा संजय दत्त और मालविका मोहनन भी नजर आएंगी। प्रभास 'स्पिरिट', 'सलार - पार्ट 2' और 'कल्कि 2898 एडी' की अगली कड़ी पर भी काम कर रहे हैं।
-