Edited By Rahul Rana, Updated: 04 Sep, 2025 03:50 PM

Suryaa Music के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ हुआ म्यूजिक वीडियो ‘दो घूंट’ सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। कुछ दिनों में इस गाने ने 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ पार कर लिए हैं। वीडियो में अंबिका शुक्ला की ग्लैमरस परफॉर्मेंस खास आकर्षण है। बंदना दत्ता की आवाज़...
बॉलीवुड डेस्कः Suryaa Music के यूट्यूब चैनल पर हाल ही में रिलीज़ हुआ म्यूजिक वीडियो ‘दो घूंट (Do Ghoont Song)’ अब दर्शकों के बीच धमाल मचा रहा है। रिलीज़ के कुछ ही दिनों में इस गाने ने 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ का आंकड़ा पार कर लिया है और सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड कर रहा है। खासतौर पर Instagram Reels पर इस गाने की धुन पर बने डांस और क्रिएटिव वीडियोज़ यूथ के बीच वायरल हो रहे हैं।
वीडियो की सबसे बड़ी खासियत बनकर उभरी हैं एक्ट्रेस अंबिका शुक्ला (Ambika Shukla)। अपनी ग्लैमरस अदाओं और कॉन्फिडेंस से उन्होंने युवाओं का दिल जीत लिया है। लखनऊ की रहने वाली अंबिका इससे पहले टीवी शो नागिन 6, फिल्मों के गाने धीला 2.0 (शहज़ादा) और सोनिये जे (गुमराह), वेब शो किंक 2 और कई बड़े ब्रांड्स के विज्ञापनों में नजर आ चुकी हैं। लेकिन ‘दो घूंट’ के जरिए उन्होंने एक बार फिर अपनी स्क्रीन प्रेज़ेंस और एक्टिंग स्किल्स से दर्शकों को प्रभावित किया है। गाने को अपनी खूबसूरत आवाज़ दी है बंदना दत्ता ने, संगीत दिया है आकाश रिजिया ने और बोल लिखे हैं सुनित शर्मा और योगेश नेगी ने। डायरेक्शन और कोरियोग्राफी की कमान संभाली है सुष्मा सुनाम ने, जबकि कास्टिंग डायरेक्टर विकी गुप्ता रहे।
दर्शकों के मुताबिक ‘दो घूंट’ सिर्फ एक गाना नहीं बल्कि डांस, म्यूजिक और स्टाइल का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है। यही वजह है कि यह गाना युवाओं के बीच पार्टी एंथम बनता जा रहा है। अंबिका शुक्ला कहती हैं कि “दर्शकों का इतना प्यार मिलना मेरे लिए बहुत बड़ी प्रेरणा है। मैं चाहती हूं कि आगे भी ऐसे ही प्रोजेक्ट्स करूं जो यूथ को एंटरटेन कर सकें।” मनोरंजन जगत में ‘दो घूंट’ की सफलता यह साबित करती है कि फ्रेश टैलेंट और नए चेहरे अब इंडस्ट्री की धड़कन बन रहे हैं।