Edited By suman prajapati, Updated: 12 Jan, 2025 02:02 PM
सुपरस्टार सलमान खान की देश-दुनिया में दीवानगी किसी से छिपी नहीं है। एक उद्धाहरण तो हाल ही में तब देखने को मिला, जब एक फैन कड़कड़ाती ठंड में 1 हजार किलोमीटर से ज्यादा साइकिल चलाकर उनसे मिलने जा पहुंचा। यह फैन मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर से अपनी यात्रा...
मुंबई. सुपरस्टार सलमान खान की देश-दुनिया में दीवानगी किसी से छिपी नहीं है। एक उद्धाहरण तो हाल ही में तब देखने को मिला, जब एक फैन कड़कड़ाती ठंड में 1 हजार किलोमीटर से ज्यादा साइकिल चलाकर उनसे मिलने जा पहुंचा। यह फैन मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर से अपनी यात्रा शुरू कर दिल्ली पहुंचे, जहां उन्होंने पहले प्रधानमंत्री कार्यालय में सलमान खान की सुरक्षा को लेकर गुहार लगाई और फिर एक्टर से मिलने उनके आवास पहुंचा।
समीर नाम का यह फैन सलमान खान के प्रति अपनी श्रद्धा जताते हुए प्रधानमंत्री से यह सवाल करता है कि हमें एक नेक इंसान को आदर्श मानना चाहिए या फिर एक गुंडे को। इसके बाद, समीर ने दिल्ली से मुंबई तक साइकिल चलाकर सलमान खान के घर पहुंचने का निश्चय किया। वह 6 दिन तक लगातार साइकिल चलाते रहे और आखिरकार मुंबई पहुंचे, जहां सलमान खान के घर के बाहर खड़े हो गए।
जब सलमान खान को इस बारे में जानकारी मिली, तो उन्होंने तुरंत अपने घर से बाहर आकर समीर से मुलाकात की। सलमान ने समीर की इस कड़ी मेहनत की सराहना की और उनके साथ तस्वीर भी खिंचवाई। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर अब खूब वायरल हो रही है और अन्य फैंस भाईजान के इस क्रेजी फैन की हिम्मत को दाद दे रहे हैं।
काम की बात करें तो सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर की शूटिंग में व्यस्त हैं। हाल ही में इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था, जिसने फैन्स को काफी उत्साहित कर दिया। इस टीजर ने 24 घंटे में पुष्पा-2 का व्यूअरशिप रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। फिल्म का निर्देशन साउथ के प्रसिद्ध निर्देशक मुरुगुदास ने किया है, और यह फिल्म इसी साल ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।