प्रसिद्ध सिंगर शान ने किया फिल्म मिशन ग्रे हाउस का म्यूजिक लॉन्च, 17 जनवरी को होगी रिलीज

Edited By suman prajapati, Updated: 07 Jan, 2025 01:24 PM

famous singer shaan launched the music of the film mission grey house

नए साल 2025 की शुरुआत हो चुकी है। पिछले साल इंडियन फिल्म इंडस्ट्री ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्मों से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। साल 2025 में भी दर्शकों के लिए अलग अलग जॉनर की शानदार फिल्में आने वाली हैं। इसी क्रम में इस साल की पहली म्यूज़िकल...

मुंबई: नए साल 2025 की शुरुआत हो चुकी है। पिछले साल इंडियन फिल्म इंडस्ट्री ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्मों से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। साल 2025 में भी दर्शकों के लिए अलग अलग जॉनर की शानदार फिल्में आने वाली हैं। इसी क्रम में इस साल की पहली म्यूज़िकल सस्पेंस थ्रिलर फिल्म 'मिशन ग्रे हाउस' का म्यूजिक मुंबई में रिलीज हुआ । इस अवसर पर 'मैजिशियन ऑफ मेलोडी' से जाने जानेवाले मशहूर प्रसिद्ध प्लैबैक सिंगर और म्यूजिशियन शान ने फिल्म का म्यूजिक लॉन्च किया। इसके साथ ही फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले अभिनेता अबीर खान, पूजा शर्मा और फिल्म के निर्देशक नौशाद सिद्धिकी भी उपस्थित रहे।  शान ने फिल्म "मिशन ग्रे हाउस" में अपनी आवाज से गानों की सजाया है।

इस फिल्म में 2 गाने हैं जिसमें से एक "यारियाँ - यारियाँ" को शान ने अपनी जानी पहचानी मेलोडियस आवाज में गाया है तथा दूसरे गाने "लहू आवाज देता है" को अपने सूफियाना अंदाज में गया है सुखविंदर ने। दोनों ही गाने काफी सुरीले हैं और फिल्म को रफ्तार देते हैं।

PunjabKesari

 

म्यूजिक लॉन्च के अवसर पर मशहूर सिंगर शान ने लाइव परफ़ॉर्म किया और यारियाँ यारियाँ गा कर वहाँ उपस्थित मेहमानों को मंत्रमुग्ध कर दिया।  

नौशाद सिद्दीकी के निर्देशन में बनी और रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म का निर्माण रफत फिल्म्स एंटरटेनमेंट ने किया है। फिल्म को संगीत एच. रॉय ने दिया है और गानों के लीरिक्स अमिताभ रंजन और रवि यादव ने लिखे हैं।  फिल्म में शान और सुखविंदर जैसे बड़े और बेहतरीन सिंगर्स ने गाना गया है।  फिल्म की कहानी ज़ेबा के. द्वारा लिखी गई है।

 

मीडिया से बातचीत करते हुए शान ने कहा "फिल्म में एक से बढ़कर एक बेहतरीन गाने हैं जो आपको गुनगुनाने पर मजबूर कर देंगे, इस तरह की सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों में अक्सर म्यूजिक का पोर्शन कम ही रहता है लेकिन मिशन ग्रे हाउस एक अलग तरह की फिल्म है जिसमें सस्पेंस और थ्रिल के साथ बेहतरीन म्यूजिक का भी दर्शक आनंद ले पाएंगे।"

 

अबीर खान ने इस मौके पर कहा " ये मेरी डेब्यू फिल्म है। जिसे लेकर मैं काफी उत्साहित हूँ। थ्रिलर के साथ एक्शन का भी मजा दर्शक ले सकेंगे। इसे आप फॅमिली के साथ जरूर देखने जाये।"

पूजा शर्मा ने मीडिया के सवालों के जवाब में कहा " इस फिल्म में इतने ट्विस्ट एण्ड टर्न है कि आपको ऐसा लगेगा कि बस अब सस्पेक्ट का पता चलने ही वाला है लेकिन अगले ही पल आपका भ्रम टूट जाएगा। फिल्म के हर सेगमेंट में काफी अच्छा काम हुआ है।"

रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत और रफत फिल्मस एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित फ़िल्म ‘मिशन ग्रे हाउस’ में अबीर ख़ान के साथ ही पूजा शर्मा भी अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं साथ ही यह फिल्म राजेश शर्मा, रजा मुराद, निखत ख़ान और किरण कुमार जैसे फिल्म इंडस्ट्री के मंझे हुए कलाकारों ने काम किया है। जिन्होंने अपने अनुभव और अद्भुत अभिनय क्षमता से फिल्म को रोचक बना दिया है।

फिल्म का पोस्टर, टीज़र और ट्रेलर पहले ही आउट कर दिया गया है। फिल्म की शूटिंग लोनावाला और पुणे के खूबसूरत लोकेशन पर हुई है। यह फिल्म रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा इसी महीने 17 जनवरी को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!