Edited By suman prajapati, Updated: 29 Dec, 2024 09:02 AM
मशहूर मराठी एक्ट्रेस उर्मिला कोठारे को लेकर एक बेहद शॉकिंग खबर सामने आई है। एक्ट्रेस की कोठारे की कार का एक भयानक एक्सीडेंट हो गया और इस हादसे में एक्ट्रेस बुरी तरह घायल हो गई है। यह एक्सीडेंट इतना बुरी तरीके से हुआ कि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो...
मुंबई. मशहूर मराठी एक्ट्रेस उर्मिला कोठारे को लेकर एक बेहद शॉकिंग खबर सामने आई है। एक्ट्रेस की कोठारे की कार का एक भयानक एक्सीडेंट हो गया और इस हादसे में एक्ट्रेस बुरी तरह घायल हो गई है। यह एक्सीडेंट इतना बुरी तरीके से हुआ कि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया और एक की जान चली गई है। सोशल मीडिया पर उर्मिला की गाड़ी का फोटो भी वायरल हो रहा है।
कैसे हुआ हादसा?
मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार रात उर्मिला अपने काम से वापस आ रही थीं। इस दौरान उनके ड्राइवर ने कार से कंट्रोल खो दिया और उसकी लापरवाही की वजह से कार पोइसर मेट्रो स्टेशन के पास दो मेट्रो श्रमिकों से जा टकराई। इस घटना में एक मजदूर की जान चली गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, एक्ट्रेस भी इस हादसे में बुरी तरह जख्मी हो गई है। दूसरी ओर उनकी कार के परखचे उड़ गए हैं।
मामले में पुलिस ने कार ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि कार की स्पीड बहुत ज्यादा थी, जिसकी वजह से हादसा भी बहुत ही खतरनाक था। कार में एयरबैग लगा हुआ था, जिसकी वजह से एक्ट्रेस की जान बच गई नहीं तो कुछ भी हो सकता था। हालांकि इस घटना में कार का बेहद बुरा हाल है।
वहीं, उर्मिला कोठारी के काम की बात करें तो वो वह एक जानी-मानी मराठी एक्ट्रेस हैं। वह ‘शुभ मंगल सावधान’, ‘ति साढ्या के करते’ और ‘दुनियादारी’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।