Edited By suman prajapati, Updated: 11 Feb, 2022 05:26 PM
फिल्म डायरेक्टर और एक्ट्रेस रवीना टंडन के पिता रवि टंडन का आज निधन हो गया है। वह अभी 87 वर्ष के थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक रवि टंडन का निधन सांस लेने में तकलीफ के चलते हुआ है। निधन के बाद रवीना के पिता घर से अपनी अंतिम यात्रा की ओर निकल चुके हैं, यानि...
बॉलीवुड तड़का टीम. फिल्म डायरेक्टर और एक्ट्रेस रवीना टंडन के पिता रवि टंडन का आज निधन हो गया है। वह अभी 87 वर्ष के थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक रवि टंडन का निधन सांस लेने में तकलीफ के चलते हुआ है। निधन के बाद रवीना के पिता घर से अपनी अंतिम यात्रा की ओर निकल चुके हैं, यानि उनका अंतिम संस्कार किया जा रहा है। शमशान घाट में उन्हें अंतिम विदाई देने उनके परिवार के इलावा इंडस्ट्री से कई स्टार्स पहुंचे हैं, जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।
सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि रवि टंडन को आखिरी विदाई देना उनके परिवार के लिए कितना मुश्किल है।
रवीना टंडन की मां यानि रवि पत्नी वीना टंडन बेहद टूट चुकी हैं। उनका चेहरा बिल्कुल गमगीन दिख रहा है।
पिता को खोने से उनके बेटे राजीव टंडन भी बेहद मायूस नजर आ रहे है। उनकी बेटी और एक्ट्रेस रवीना टंडन दिल पर पत्थर रखकर अपने परिवार का सहारा बनकर रस्में निभाती दिख रही हैं।
वहीं टंडन परिवार के अन्य सदस्य भी काफी दुखी दिखाई दे रहे हैं।