एकता कपूर का बड़ा बयान: 'मैं एक हिंदू हूं, फिल्म में किसी धर्म पर नहीं कर रही हूं हमला'

Edited By Rahul Rana, Updated: 07 Nov, 2024 05:28 PM

ekta kapoor s big statement  i am a hindu

फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' 2002 के गोधरा हादसे पर आधारित है, और इसमें विक्रांत मैसी, राशी खन्ना, और ऋद्धि डोगरा मुख्य भूमिका में हैं। एकता कपूर ने फिल्म के निर्माण पर स्पष्ट किया कि इसका उद्देश्य केवल सच्चाई को सामने लाना है, न कि किसी धर्म या...

बाॅलीवुड डेस्क : विक्रांत मैसी की नई फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का ट्रेलर 6 नवंबर को मुंबई में लॉन्च किया गया, जिसमें प्रोड्यूसर एकता कपूर ने फिल्म के बारे में कई अहम बातें साझा की। एकता ने कहा कि इस फिल्म को बनाने में उन्होंने किसी भी राजनीतिक दल या सरकारी सपोर्ट की मदद नहीं ली। साथ ही, उन्होंने यह भी साफ किया कि फिल्म किसी धर्म पर हमला करने के लिए नहीं बनाई गई है, बल्कि इसका मुख्य उद्देश्य 2002 में गोधरा में हुई घटना के सच को दर्शाना है।

एकता कपूर का बयान ''मैं हिंदू हूं''

प्रेस कॉन्फ्रेंस में एकता से पूछा गया कि क्या उन्होंने फिल्म बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की थी, क्योंकि 2002 में मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे। इस पर एकता ने स्पष्ट जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने मोदी या किसी भी राजनीतिक पार्टी से इस फिल्म के लिए समर्थन नहीं मांगा। उन्होंने यह भी कहा, "मैं किसी विंग से जुड़ी नहीं हूं, मेरे लिए सिर्फ सच्चाई महत्वपूर्ण है।"

PunjabKesari

एकता कपूर ने आगे कहा कि वह एक हिंदू हैं और धर्मनिरपेक्षता में विश्वास रखती हैं। उनका फोकस केवल सच्चाई को सामने लाने पर है, न कि किसी धर्म पर कमेंट करने पर। उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म की रिलीज डेट पहले ही तय कर दी गई थी और इसका महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव से कोई संबंध नहीं है। एकता ने सेंसरशिप को लेकर भी कहा कि उन्हें किसी से डर नहीं है।

फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की कहानी और कास्ट

'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म 27 फरवरी 2002 को साबरमती एक्सप्रेस में हुए हादसे के बारे में है, जो गुजरात के गोधरा के पास हुआ था। फिल्म में विक्रांत मैसी, राशी खन्ना और ऋद्धि डोगरा मुख्य भूमिका में हैं। इसका निर्देशन धीरज सरना ने किया है, और इसे शोभा कपूर, एकता कपूर, आमूल वी मोहन, और अंशुल मोहन ने प्रोड्यूस किया है।

PunjabKesari

यह फिल्म 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, और इसमें गोधरा कांड के सच को दर्शाया जाएगा, जिसे लेकर दर्शकों में उत्सुकता है।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!