एक डिटेक्टिव के जीवन की रोमांचक यात्रा को दिखाती है 'Dude Season 2', इमोशंस, ट्विस्ट और टर्न से भरा है दूसरा सीज़न

Edited By Dishant Kumar, Updated: 20 Sep, 2022 12:35 PM

dude season 2  traces the thrilling journey of a detective s life

ड्यूड सीज़न 1 के बाद दर्शक सीज़न 2 का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे और अब उनका ये इंतज़ार खत्म हो चूका है क्यूंकि ड्यूड का सीज़न 2 आखिरकार अमेज़न मिनी टीवी पर रिलीज़ हो चूका है इसमें आपको इमोशंस और सस्पेंस हर चीज़ देखने को मिलेगी , इतना ही नहीं ट्विस्ट और...

Rating :  4

Cast :  अम्ब्रीश वर्मा (Ambrish Verma), अमित भड़ाना(Amit bhadana), अपूर्व अरोड़ा(Apoorva Arora) , अरुण कुशवाह (Arun Kushwah)

Director: नीलेश जाधव (Nilesh Jadhav)

 

ड्यूड सीज़न 1  के बाद दर्शक सीज़न 2 का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे और अब उनका ये इंतज़ार खत्म हो चूका है क्यूंकि ड्यूड का सीज़न 2 आखिरकार अमेज़न मिनी टीवी पर रिलीज़ हो चूका है इसमें आपको इमोशंस और सस्पेंस हर चीज़ देखने को मिलेगी , इतना ही नहीं ट्विस्ट और टर्न आपको बहुत कुछ सोचने पर मजबूर भी करेंगे, इस सीज़न में ड्यूड (अम्ब्रीश वर्मा) और परवीन सिंह (अमित भड़ाना) के बीच एक रोमांचक आमना-सामना होगा।इस मिस्ट्री थ्रिलर में अपूर्वा अरोड़ा, अरुण कुशवाह, राकेश बेदी और शिबानी बेदी भी हैं, जो रहस्य के घेरे में बंधे हैं। इसको डायरेक्ट नीलेश जाधव द्वारा किया गया है

कहानी –

डूड सीज़न 2 में इस बार, ड्यूड अपने करियर के सबसे खतरनाक मामले को सुलझाने के मिशन पर है। इन सबके बीच उसकी मुलाकात मनोरोगी परवीन सिंह से होती है, जो अपने साथ ढेर सारी अफरा-तफरी लेकर आता है।  इस बार के सीज़न की शुरुआत कंस्ट्रक्शन साइट पर मिली एक लाश से होती है, अब, डूड यानी कि अम्ब्रीश वर्मा मामले को सुलझाने में जुट जाते हैं । सीज़न 2 प्रवीण सिंह (अमित बढ़ाना) एक नकारात्मक भूमिका निभा रहे हैं  वहीँ इस पुरे सीज़न में पैन ड्राइव का भी बहुत बड़ा रोल है , पेन ड्राइव चोरी का मामला कैसे जिंदगी और मौत का खेल बन जाता है यह देखकर हैरानी होगी।

 

एक्टिंग –

ड्यूड सीज़न 1 को शानदार सफलता मिली थी तो ऐसे में मेकर पर ये प्रैशर होता है की सीज़न 2 भी सारी उमीदों पर खरा उतरे , वहीँ जहाँ इसकी कहानी की तारीफ हो रही है तो अदाकारों को भी हर तरफ सराहा ही जा रहा है अम्ब्रीश वर्मा से लेकर अपूर्वा अरोड़ा तक हर किसी ने अपना 100 प्रतिशत दिया है हर एक्टर अपने रोल में बिलकुल फिट बैठ रहा है फिर चाहे वो नकारात्मक हो या फिर सकारात्मक, हर एक्टर ने अपनी एक्टिंग से अपने किरदार में जान डाल दी 

 

रिव्यू - 

नाटक, भावनाओं और हर मोड़ पर रोमांच के साथ, ड्यूड सीजन 2 निश्चित रूप से मनोरंजन बैरोमीटर को एक पायदान ऊपर ले जाएगा, पहले सीज़न की तरह इस बार भी दर्शकों को कई ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलेंगे, इस बार की कहानी से लेकर डॉयलोग्स तक सब कुछ बाकमाल है, डायरेक्टर ने भी इस सीज़न में पूरी जान डाली और अदाकारों का चयन भी बिलकुल सटीक बैठता है 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!