Edited By suman prajapati, Updated: 02 Dec, 2025 09:13 AM

दीया और बाती हम, ससुराल सिमर का, नागिन 2 और कुल्फी कुमार बाजेवाला जैसे शोज़ में नजर आ चुकीं फेमस एक्ट्रेस विंध्या तिवारी अपने जीवन की नई शुरुआत कर चुकी हैं। एक्ट्रेस ने 25 नवंबर को आशीष लोहरा से शादी रचा ली है। दोनों ने जोधपुर में पूरे धूमधाम से...
मुंबई. दीया और बाती हम, ससुराल सिमर का, नागिन 2 और कुल्फी कुमार बाजेवाला जैसे शोज़ में नजर आ चुकीं फेमस एक्ट्रेस विंध्या तिवारी अपने जीवन की नई शुरुआत कर चुकी हैं। एक्ट्रेस ने 25 नवंबर को आशीष लोहरा से शादी रचा ली है। दोनों ने जोधपुर में पूरे धूमधाम से शादी की, जिसकी खूबसूरत तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं। फैंस इन तस्वीरों को लाइक करते हुए कपल को नई शुरुआत की खूब बधाइयां दे रहे हैं।

शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए विंध्या ने कैप्शन में लिखा-''हमारा दिल भर आया है! हम शादीशुदा हैं ❤️❤️ जिन सभी ने हमारे साथ जश्न मनाया, शुभकामनाएं भेजीं, या हमारी शादी के दिन को परफेक्ट बनाने में मदद की: दिल की गहराइयों से धन्यवाद। हम शादीशुदा हैं और इतने प्यार से घिरे इस नए चैप्टर को शुरू करके बहुत खुश और धन्य महसूस कर रहे हैं। हमेशा के लिए चीयर्स!''
''धन्यवाद, धन्यवाद, धन्यवाद। हम अपने पसंदीदा लोगों के बीच अपनी शादी का जश्न मनाकर बहुत खुश हैं। हर पल सच में खास लगा। हम खुद को बहुत धन्य मानते हैं कि आप सभी हमारी ज़िंदगी में हैं।''

तस्वीरों में देखा जा सकता है कि विंध्या ने अपनी शादी में डार्क पिंक कलर का हैवी खूबसूरत लहंगा पहना। गले में हार, हाथों में हाथफूल, चूड़ा और मैचिंग दुपट्टा कैरी किए वह बेहद खूबसूरत लगीं।

वहीं, उनके पति व्हाइट शेरवानी और पिंक पगड़ी में परफेक्ट ग्रूम लगे। एक साथ दोनों की जोड़ी देखते ही बन रही है। कपल ने सबके सामने एक दूजे को वरमाला पहनाकर शादीशुदा जिंदगी में पैर रखा। फैंस कपल की इन फोटोज को खूब लाइक कर रहे हैं और कमेंट कर उन्हें बधाई भी दे रहे हैं।
