Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 25 Aug, 2025 06:01 PM

दिव्या खोसला और नील नितिन मुकेश की मुख्य भूमिकाओं वाली कॉमेडी थ्रिलर फ़िल्म एक चतुर नार का ट्रेलर अब जारी हो चुका है… और यह है हंसी, हलचल और होशियारी का ज़बरदस्त मिश्रण।
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिव्या खोसला और नील नितिन मुकेश की मुख्य भूमिकाओं वाली कॉमेडी थ्रिलर फ़िल्म एक चतुर नार का ट्रेलर अब जारी हो चुका है… और यह है हंसी, हलचल और होशियारी का ज़बरदस्त मिश्रण।
टीज़र के बाद दर्शकों में जगी जिज्ञासा को और आगे बढ़ाते हुए, ट्रेलर कहानी में और गहराई तक ले जाता है, जहाँ हर किरदार कुछ छुपाता है और उतना ही दिखाता है। रहस्य, चालाकी और दिमागी खेल के इस टकराव में हंसी और सस्पेंस दोनों कदम से कदम मिलाकर चलते हैं, और होशियारी बन जाती है सबसे बड़ा हथियार।
इस फिल्म के ट्रेलर में छाया कदम, सुशांत सिंह, रजनीश दुग्गल, ज़ाकिर हुसैन, यशपाल शर्मा, हेले दारुवाला, रोज़ सरदाना और गीता अग्रवाल शर्मा जैसे मज़बूत कलाकारों की झलक भी देखने को मिलती है।
हंसी, ट्विस्ट और रहस्यों के जाल से सजी एक चतुर नार एक ऐसा मनोरंजक सफ़र पेश करती है, जो दर्शकों को अंत तक अटकलें लगाने पर मजबूर कर देगा।