Edited By suman prajapati, Updated: 03 Jul, 2025 10:15 AM

दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी फिल्म 'सरदार जी 3' को लेकर खूब विवादों का सामना कर रहे हैं। फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को कास्ट किए जाने की वजह से उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है। इसी बीच ऐसी खबरें भी सामने आई थीं कि पहलगाम हमले के बावजूद...
मुंबई. दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी फिल्म 'सरदार जी 3' को लेकर खूब विवादों का सामना कर रहे हैं। फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को कास्ट किए जाने की वजह से उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है। इसी बीच ऐसी खबरें भी सामने आई थीं कि पहलगाम हमले के बावजूद भी पाकिस्तानी एक्ट्रेस संग काम करने की वजह से उन्हें 'बॉर्डर 2' से बाहर कर दिया गया है। हालांकि, ऐसा कुछ नहीं है। हाल ही में दिलजीत ने एक नया पोस्ट शेयर कर इन अफवाहों पर विराम लगा दिया है।
दिलजीत दोसांझ ने इंस्टाग्राम पर 'बॉर्डर 2' के सेट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे डैशिंग लुक में नजर आ रहे हैं। ग्रे पैंट, ब्लू ब्लेजर और सिर पर पगड़ी पहने एक्टर अपनी वैनिटी वैन से उतरते हैं और फिर उनका तालियों के साथ स्वागत होता है। वीडियो में वे कभी अपनी मूंछों को ताव देते तो कभी स्क्रिप्ट पढ़ते नजर आते हैं।
इस वीडियो के साथ बैकग्राउंड में 'बॉर्डर' का गाना 'संदेशे आते हैं' गाना चल रहा है और इस पोस्ट के कैप्शन में एक्टर ने कैप्शन में 'बॉर्डर 2' लिखा है। यानि इस गाने को लगाकर और फिल्म के नाम का कैप्शन देकर दिलजीत ने साफ कर दिया है कि वो इस फिल्म से बाहर नहीं किए गए हैं।

दिलजीत के इस वीडियो पर एक यूजर ने पंजाबी में लिखा- 'सारे अफवाहों का जवाब दे दिया।' दूसरे ने कहा- 'वो अपनी बात पर अड़ा रहा, जिसे आप असली मर्द कहते हैं, उसका टैलेंट खुद ही सब कुछ बयां कर देता है। हो गया सबका मुंह बंद।' अन्य एक ने लिखा- 'वो कह रहे थे कि वो फिल्म से बाहर हो गए हैं और ये रहे वो। अब वो एक चमकते सितारे की तरह चमक रहे हैं।'
बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों के भारत में काम करने पर बैन लगा दिया गया था। इसी के चलते पाक एक्टर फवाद खान की फिल्म अबीर गुलाल भी इंडिया में बैन हो गई थी। हालांकि, इन सब के बावजूद दिलजीत की फिल्म 'सरदार जी 3' में हानिया आमिर नजर आईं। ये बात किसी को भी रास नहीं आई और फिल्म को बैन करने की मांग उठने लगी। वहीं, दिलजीत को देशद्रोही कहा जाने लगा।