दिलजीत का ट्वीट देख यूजर बोला 'पाजी, आज दो पेग ज्यादा हो गए शायद' तो सिंगर ने दिया जबरदस्त जवाब

Edited By suman prajapati, Updated: 12 Nov, 2020 12:39 PM

diljit dosanjh reacted when user say paaji aaj do peg jyada ho gye

एक्टर और पंजाबी मशहूर सिंगर दिलजीत दोसांझ अपने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। बीते दिन दिलजीत ने एक ऐसा ट्वीट किया, जिसे देख यूजर्स को लगा कि उन्होंने ज्यादा पी रखी है और उनके पोस्ट पर तरह तरह के कमेंट करने लगे। लेकिन दिलजीत ने...

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्टर और पंजाबी मशहूर सिंगर दिलजीत दोसांझ अपने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। बीते दिन दिलजीत ने एक ऐसा ट्वीट किया, जिसे देख यूजर्स को लगा कि उन्होंने ज्यादा पी रखी है और उनके पोस्ट पर तरह तरह के कमेंट करने लगे। लेकिन दिलजीत ने भी हाल ही में यूजर के कमेंट का जबरस्त रिप्लाई किया है।

PunjabKesari


लोगों की तरह दिलजीत भी दिवाली से पहले घर की साफ-सफाईयों में जुटे हुए हैं। इसी बीच उन्होंने अपने ट्विटर पर कॉकरोच मारने वाली दवा की तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा, 'घरेलू शक्तियां।' 

 

लेकिन यूजर एक्टर के इस ट्वीट को किसी और ही तरीके से ले गए। उन्होंने  रिएक्ट करते हुए लिखा, 'पाजी,
आज दो पेग ज्यादा हों गए शायद
जो ये उट पटांग ट्वीट कर रहे हो।'

 

PunjabKesari
यूजर का कमेंट देख दिलजीत चुप नहीं रह पाए और उन्होंने जवाब देते हुए लिखा, मैं पीता नहीं कुमार साहब। घर की सफाई कर रहा हूं।' दिलजीत यूजर को वही जवाब दिया, जिसकी उनके फैंस को उम्मीद थी। फैंस उनके इस ट्वीट को खूब लाइक कर रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!