Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 03 Sep, 2025 04:26 PM

फिल्म 'दिल मद्रासी' एक एक्शन थ्रिलर है, जो इस शुक्रवार रिलीज होने के लिए तैयार है। यह साल की सबसे ज़्यादा इंतज़ार की जाने वाली और सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है।
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। फिल्म 'दिल मद्रासी' एक एक्शन थ्रिलर है, जो इस शुक्रवार रिलीज होने के लिए तैयार है। यह साल की सबसे ज़्यादा इंतज़ार की जाने वाली और सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है। 'गजनी' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाने वाले जाने-माने डायरेक्टर एआर मुरुगदॉस ने इस फिल्म का डायरेक्शन किया है। इसमें 'अमरन' फेम सिवकार्तिकेयन लीड रोल में हैं। बता दें कि यह फिल्म दमदार एक्शन, जबरदस्त ड्रामा और एक बड़े पैमाने के सिनेमा का वादा करती है।
फिल्म में ऑडियंस बेसब्री से सिवकार्तिकेयन को एक नए अवतार में देखने का इंतजार कर रहे हैं और इस फिल्म को लेकर चर्चा बढ़ रही है। एक्साइटमेंट को और बढ़ाते हुए, मुरुगदॉस ने हाल ही में 'दिल मद्रासी' की कहानी और विजुअल स्टाइल की झलक दी है। उन्होंने फैंस को भरोसा दिलाया है कि यह फिल्म उनकी खास कहानी कहने की स्टाइल को शानदार एक्शन के साथ पेश करने वाली है। साथ ही एआर मुरुगदॉस ने यह भी वादा किया है कि 'दिल मद्रासी' में 'थुप्पाक्की' जैसी भव्यता और 'गजनी' जैसी दमदार कहानी होने वाली है।
इस फिल्म के साथ बिजु मेनन की 15 साल बाद तमिल सिनेमा में वापसी हो रही है। यह फिल्म रुक्मिणी वसंत कातमिल डेब्यू भी है। इसके साथ ही, मुरुगदॉस ने 'थुप्पाक्की' के एक्टर विद्युत जामवाल के साथ दोबारा काम किया है। फिल्म में विक्रांत और शब्बीर कल्लरक्कल, जो 'सरपट्टा परंबरई' में डांसिंग रोज़ के किरदार के लिए मशहूर हैं, भी इस शानदार कास्ट का हिस्सा हैं।
दिल मद्रासी के गाने, जिनमें सिवकार्तिकेयन नजर आ रहे हैं, पहले ही चार्टबस्टर बन चुके हैं। वहीं ट्रेलर में उनका जबरदस्त एक्शन अवतार और रोमांटिक अंदाज़ दोनों ही दिखाए गए हैं। सिनेमैटोग्राफर सुदीप एलेमोन की शानदार विज़ुअल्स और अनिरुद्ध रविचंदर के दमदार म्यूज़िक के साथ, ट्रेलर ने एक पूरी तरह से एंटरटेनिंग फिल्म का वादा किया है, जिससे रिलीज़ से पहले ही फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है।
'दिल मद्रासी', जिसे एआर मुरुगदॉस निर्देशित और श्री लक्ष्मी मूवीज़ ने प्रोड्यूस किया है, में स्टार कास्ट और दमदार एक्टिंग देखने को मिलेगी। इसमें रुक्मिणी वासंथ के साथ विद्युत जम्वाल, बिजू मेनन, शबीर और विक्रांत जैसे पावरफुल कलाकार शामिल हैं। फिल्म का एडिटिंग श्रीकर प्रसाद ने किया है और केविन और धिलिप मास्टर्स ने एक्शन क्रिएशन की कमान संभाली है। 'दिल मद्रासी' 5 सितंबर 2025 को थिएटर्स में रिलीज होगी।