Edited By suman prajapati, Updated: 24 Aug, 2025 10:45 AM

मनोरंजन जगत से हाल ही में बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। मशहूर वेब सीरीज ‘एमिली इन पेरिस’ के असिस्टेंट डायरेक्टर डिएगो बोरेला का निधन हो गया। बताया जा रहा है कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई हैै। डिएगो के अचानक निधन की खबर सामने आते ही उनके फैंस और...
मुंबई. मनोरंजन जगत से हाल ही में बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। मशहूर वेब सीरीज ‘एमिली इन पेरिस’ के असिस्टेंट डायरेक्टर डिएगो बोरेला का निधन हो गया। बताया जा रहा है कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई हैै। डिएगो के अचानक निधन की खबर सामने आते ही उनके फैंस और इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 47 साल के डिएगो बोरेला शूटिंग के दौरान अचानक बेहोश हो गए। मौके पर मौजूद मेडिकल टीम ने डिएगो की हर संभव तरीके से मदद की, लेकिन वो नहीं बच पाए। बाद में, स्थानीय डॉक्टर्स ने पुष्टि की कि उनकी मौत सडन हार्ट अटैक से हुई है। डिएगो के निधन की खबर ने हर आंख को नम कर दिया है।
कौन थे डिएगो बोरेला?
डिएगो बोरेला की बात करें तो उन्होंने फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में खूब काम किया है। वो मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज ‘एमिली इन पेरिस’ के असिस्टेंट डायरेक्टर थे। इन दिनों वो वेब सीरीज ‘एमिली इन पेरिस’ के पांचवें सीजन पर काम कर रहे थे, लेकिन अचानक उनकी मौत के बाद सीरीज की शूटिंग को रोक दिया गया है। इतना ही नहीं बल्कि सीरीज के मेकर्स ने ऑफिशियल बयान भी जारी किया है। डिएगो के निधन से सीरीज की पूरी टीम सदमे में है।