Edited By Parminder Kaur, Updated: 31 Dec, 2021 11:15 AM
एक्टर धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर एक्टिव स्टार्स में से एक है। एक्टर फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर करते रहते हैं। हाल ही में एक्टर ने अपने कुक की बेटी की तस्वीर शेयर की है, जो धर्मेंद्र के फार्महाउस पर काम करती है।
मुंबई. एक्टर धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर एक्टिव स्टार्स में से एक है। एक्टर फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर करते रहते हैं। हाल ही में एक्टर ने अपने कुक की बेटी की तस्वीर शेयर की है, जो धर्मेंद्र के फार्महाउस पर काम करती है।
तस्वीर में कुक की बेटी ऑफ व्हाइट और पिंक लहंगे में नजर आ रही है। धर्मेंद्र के कुक की बेटी का नाम अदिति है। अदिति फार्महाउस के सिटिंग स्पेस के आगे खड़ी है और कैमरे की तरफ देख रही हैं। तस्वीर शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने लिखा- अदिति, मेरी प्यारी गुड़िया, मेरे फार्महाउस पर मेरे कुक की बेटी। एक्टर के फैंस इस तस्वीर को खूब लाइक कर रहे हैं।
काम की बात करें तो धर्मेंद्र को आखिरी बार 2018 में आई फिल्म 'यमला पगला दीवाना फिर से' में देखा गया था। अब धर्मेंद्र करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की शूटिंग कर रहे हैं। इसके बाद वह अपनी होम प्रॉडक्शन फिल्म 'अपने 2' में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ सनी, बॉबी और करण देओल दिखाई देंगे।