Edited By Parminder Kaur, Updated: 18 Mar, 2022 11:12 AM
एक्टर धर्मेंद्र को घूमने का काफी शौंक है। एक्टर इन दिनों फॉर्महाउस छोड़ बेटे सनी देओल के साथ खूबसूरत वादियों में वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं। धर्मेंद्र ने बेटे सनी के साथ तस्वीर शेयर कर इसकी झलक दिखाई है, जो फैंस द्वारा खूब देखी जा रही है।
मुंबई. एक्टर धर्मेंद्र को घूमने का काफी शौंक है। एक्टर इन दिनों फॉर्महाउस छोड़ बेटे सनी देओल के साथ खूबसूरत वादियों में वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं। धर्मेंद्र ने बेटे सनी के साथ तस्वीर शेयर कर इसकी झलक दिखाई है, जो फैंस द्वारा खूब देखी जा रही है।
तस्वीर में धर्मेंद्र ब्राउन जैकेट और ब्लैक पैंट में नजर आ रहे हैं। इसके साथ एक्टर ने कैप पहनी हुई है। वहीं सनी ग्रे शर्ट और ब्लैक पैंट में दिखाई दे रहे हैं। दोनों के पीछे बर्फ से ढकी हुईं पहाड़ियां नजर आ रही है। दोनों बाप-बेटे में जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिल रही है। तस्वीर शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने लिखा- 'सनी के साथ बहुत खुश हूं। एक-दूसरे के साथ (होने) का दुर्लभ मौका।' फैंस इस तस्वीर को खूब लाइक कर रहे हैं।
काम की बात करें तो धर्मेंद्र को आखिरी बार 2018 में आई फिल्म 'यमला पगला दीवाना फिर से' में देखा गया था। अब धर्मेंद्र करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की शूटिंग कर रहे हैं। इसके बाद वह अपनी होम प्रॉडक्शन फिल्म 'अपने 2' में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ सनी, बॉबी और करण देओल दिखाई देंगे।