Edited By suman prajapati, Updated: 12 Nov, 2024 01:59 PM
अनुपम खेर फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर्स में से एक हैं, जो आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में रहते हैं। फिल्म इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में देने वाले अनुपम ने अपने बचपन के दिनों में बहुत संघर्ष झेला है। हालांकि, आज भी एक्टर के पास खुद का मकान नहीं...
मुंबई. अनुपम खेर फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर्स में से एक हैं, जो आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में रहते हैं। फिल्म इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में देने वाले अनुपम ने अपने बचपन के दिनों में बहुत संघर्ष झेला है। हालांकि, आज भी एक्टर के पास खुद का मकान नहीं है और वो किराए के घर में रहते हैं। इस बात का खुलासा अनुपम खेर ने खुद एक इंटरव्यू में किया है।
कर्ली टेल्स के साथ इंटरव्यू में अनुपम खेर ने अपने संघर्ष के दिनों को याद किया और बताया कि आज भी मेरे पास खुद का मकान नहीं है। मैं मुंबई में किराए के मकान में रहता हूं। उन्होंने कहा कि मैने आज तक सिर्फ एक ही घर खरीदा है अपनी मां के लिए, वो भी शिमला में। इसके अलावा उन्होंने बताया कि किराए के घर में रहने का फैसला खुद उनका है।
अनुपम खेर से जब मुंबई में घर न खरीदने का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे हर महीने किराया देना पसंद है। वो उन पैसों को बैंक में रखते हैं जो वह घर खरीदने में खर्च करते। ऐसा इसलिए क्योंकि उनका मानना है कि मरने के बाद लोगों को कुछ देकर जाना बेहतर है, बजाय इसके कि लोग घर के लिए लड़ें।
उन्होंने अपनी मां को घर खरीदकर देने का किस्सा भी शेयर करते हुए बताया कि सात साल पहले मैंने अपनीं मां से पूछा कि मैं एक बड़ा स्टार हूं, तो आपको क्या चाहिए। इस पर फौरन उनकी मां ने कहा कि उन्हें शिमला में घर चाहिए। दरअसल पिता के निधन के बाद से मां किराए के घर पर ही रहीं हैं। इस वजह से मैंने अपनी दुलारी मां के लिए घर खरीदा।
अनुपम खेर ने बताया कि मेरी मां ने शिमला में एक घर देखा और उन्हें वह जगह पसंद आई। मां ने मुझे फोन किया और कहा, 'मुझे बाहर से एक एंट्री वाला छोटा सा घर मिला'। मैंने ब्रोकर से पूछा कि घर में कितने कमरे हैं और उसने मुझे बताया कि इसमें 9 बेडरूम हैं। मैंने सोचा कि अगर मुझे अपनी मां को तोहफा देना है, तो यह कुछ असाधारण होना चाहिए। इसलिए मैंने ब्रोकर से यह देखने के लिए कहा कि क्या मालिक पूरा घर बेचने को तैयार है।इस पर ब्रोकर ने पूरे कागज तैयार करवाए। एक्टर ने वो घर खरीद लिया। जब पूरा घर अनुपम खेर की मां ने देखा तो उन्होंने एक्टर को डांट लगाई कि मैं इतने बड़े घर में क्या करूंगी। मुझे नहीं चाहिए इतना बड़ा घर। इस तरह एक्टर अनुपम खेर ने अपनी मां के सपने को पूरा किया।
काम की बात करें तो अनुपम खेर इस वक्त हालिया रिलीज हुई 'विजय 69' को लेकर सुर्खियों में हैं। इसके बाद अब वो जल्द ही कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी में नजर आएंगे।