Bigg boss 12 Winner: दीपिका कक्कड़ बनीं बिग बॉस 12 की विजेता, ईनाम के रुप में मिले 50 लाख रुपए

Edited By Pawan Insha, Updated: 30 Dec, 2018 11:42 PM

deepika kakar winner of bigg boss 12 bollywood

दीपिका कक्कड़ इब्राहिम ने बिग बॉस 12 के विजेता का खिताब अपने नाम कर लिया हैं। बिग बॉस 12 का फिनाले का विनर कौन होगा, इस बात पर सबकी निगाहें लगी हुईं थी। इतने लंबे इंतजार के बाद बिग बॉस के विजेता का नाम सामनें आ गया है। बता दें कि मुकाबला श्रीसंत,...

मुंबईः दीपिका कक्कड़ ने बिग बॉस 12 के विजेता का खिताब अपने नाम कर लिया हैं। बिग बॉस 12 का फिनाले का विनर कौन होगा, इस बात पर सबकी निगाहें लगी हुईं थी। इतने लंबे इंतजार के बाद बिग बॉस के विजेता का नाम सामनें आ गया है। बता दें कि मुकाबला श्रीसंत, दीपिका कक्कड़, दीपक ठाकुर, रोमिल और करणवीर में था। फाइनली दीपिका कक्कड़ इब्राहिम ने ये खिताब अपने नाम कर लिया है।
PunjabKesari, दीपिका कक्कड़ इब्राहिम , bogg boss 12 winner
इससे पहले 'बिग बॉस 12' के  विजेता को लेकर जमकर हंगामा मचा हुआ था। सोशल मीडिया पर कई जगह कहा जा रहा था कि फाइन टक्कर दीपक और श्रीसंत में है जबकि कुछ जगह कहा जा रहा थी कि दीपिका कक्कड़ और श्रीसंत में टक्कर थी। बिग बॉस फिनाले से पहले सोशल मीडिया पर कई तरह की खबरें आ रही थी कि कौन इविक्ट हुआ और कौन फिनाले के आखिरी तीन पोजिशन पर पहुंचा।
PunjabKesari, दीपिका कक्कड़ इब्राहिम , bogg boss 12 winner
गौरतलब है कि बिग बॉस जब शुरू होता है तभी से ट्रेंडिग में रहता है। घर में कौन-कौन सेलिब्रिटी गया है। घर में कौन क्या कर रहा है। कौनसा कंटेस्टेंट घर से बाहर हुआ। वीकेंड के वार में सलमान खान ने किसे क्या बोला। ये सारी चीजें चर्चा में रहती हैं।
PunjabKesari, दीपिका कक्कड़ इब्राहिम , bogg boss 12 winner
बता दें कि बिग ब्रदर नाम से ये शो सबसे पहले 1999 में नीदरलैंड में शुरू हुआ। ये शो बहुत सफल रहा था। इसके सफल होने के बाद में दुनिया के अलग-अलग देशों ने अपनी भाषा में इसे बनाया। 2017 तक दुनिया के 54 देशों में इसके 378 सीजन बनाए-दिखाए जा चुके हैं।
PunjabKesari, दीपिका कक्कड़ इब्राहिम , bogg boss 12 winner
ndemol Shine Group नामक प्रोडेक्शन कंपनी का इस पर राइट है। दुनिया की सारी देश की कंपनियों को बिग बॉस बनाने के लिए इससे परमिशन लेनी पड़ती है। परमिशन लेने के बाद ही शो बनाया जाता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!